उन्नाव में दीपावली के त्योहार का फायदा उठाकर ठेके पर वसूली करने पहुंची फर्जी आबकारी टीम, ग्रामीणों ने चार को पकड़ा...दो फरार
परचून दुकान में रखकर देशी शराब बेच रहे दुकानदार के यहां वसूली करने पहुंचे थे
उन्नाव, अमृत विचार। फर्जी आबकारी टीम बनकर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे दुकानदार के यहां पहुंचे छह युवकों को दुकानदार व ग्रामीणों ने दबोचकर पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान दो युवक वहां से मौका देखकर भाग गए। लेकिन, चार को ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसओ फूलसिंह ने बताया कि चार लोग पकड़े गए हैं जबकि, दो फरार हैं। सभी के विरुद्ध जांच के बाद कार्रवाई क़ी जा रही है।
बेहटा मुजावर थानांतर्गत गौरिया कलां गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे किनारे स्थित परचून दुकान पर काफी समय से अवैध रूप से देशी शराब बेची जाती थी। इसकी सूचना पर दुकानदार से उगाही करने की मंशा से कार सवार छह युवक वहां पहुंच गए और खुद को आबकारी विभाग की टीम बताकर जांच करने लगे। युवकों ने दुकान में रखी करीब एक पेटी देशी शराब की बोतलें कार में रख लीं।
तभी वहां पहुंचे ग्रामीणों को युवकों की कार्यशैली देख शक हुआ तो उन लोगों ने सभी को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मौका पाकर दो युवक भागने में सफल हो गए। जबकि, चार को ग्रामीणों ने पिटाई के बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस ने उनकी कार में लदी शराब की पेटियों के साथ युवकों को भी थाने लाकर पूछताछ की।
एसओ फूलसिंह ने बताया कि चार लोग पकड़े गए है। जबकि, दो फरार है। सभी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, फर्जी आबकारी टीम के पकड़े जाने और क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री किये जाने का मामला लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। अवैध रूप से शराब की बिक्री होने में लोग पुलिस की मिलीभगत होने की भी बात कहते रहे।
ये भी पढ़ें- उन्नाव में दीपावली नजदीक आते ही सजने लगी जुआ की फड़...हर रोज लग रह लाखों के दांव, जिम्मेदार अनजान