अल्मोड़ा: धौलछीना में वन विभाग ने 246 टीन अवैध लीसा बरामद किया

अल्मोड़ा: धौलछीना में वन विभाग ने 246 टीन अवैध लीसा बरामद किया

अल्मोड़ा, अमृत विचार। वन विभाग ने धौलादेवी ब्लाक के सिंधिया मल्ला के पास से 246 टिन अवैध बरामद किया है। मौके पर बरामद लीसे को सील कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, तस्करी में लिप्त तस्कर भाग निकले। जिसकी धरपकड़ को विभाग ने अभियान तेज कर दिया है।

वन क्षेत्राधिकारी जागेश्वर केवलानंद पांडे ने दन्या क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान लीसा तस्करी कर रहे तस्करों को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद लीसा तस्कर धौलादेवी चिल मोटर मार्ग में सिंधिया मल्ला के पास 246 लीसा भरे टिनों को वाहन से उतारकर भाग गये। उन्होंने बताया कि लीसा तस्करी में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है। यह वन उत्पाद अवैध है, जिन्हें जब्त कर लीसा डीपो धौलादेवी लाया गया है।

मामले में भारतीय वन अधिनियम की धाराओं और लीसा नियमावली के तहत वन अपराध दर्ज किया जा रहा है। प्रकरण की जांच की जा रही है, जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम में वन दरोगा लक्ष्मण सिंह बिष्ट, अमर सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह, अमन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - देहरादून: लोअर पीसीएस परीक्षा का पाठ्यक्रम बदला, भर्ती का अधियाचन भेजा गया

ताजा समाचार

बहराइच: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बीडीओ कार्यालय में फैलाई अराजकता, केस दर्ज 
PAK vs AUS : पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, सीमित ओवरों के कोच पद से इस्तीफा देंगे गैरी कर्स्टन...6 महीने पहले संभाला था पद
ओवरलोड सवारियां ढो रहीं डग्गामार डबर डेकर बसें, दिवाली पर भीड़ बढ़ने से बढ़ गई अवैध बसों की संख्या
कानपुर में एकता गुप्ता की हत्या का मामला: दर्जनों अनसुलझे सवाल, ऑफिसर्स क्लब के अंदर कैसे पहुंची कार...नहीं बता पाए जिम्मेदार
पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस बोले- मेरी कार पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया गया 
रायबरेली: डंपर की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र घायल