दशहरा मेला: भोजपुरी गीतों पर थिरके युवा, बेकाबू भीड़ को काबू करने में पुलिस का छूटा पसीना

सुरेश कुशवाहा एंड पार्टी ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

दशहरा मेला: भोजपुरी गीतों पर थिरके युवा, बेकाबू भीड़ को काबू करने में  पुलिस का छूटा पसीना

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। दशहरा मेला के सांस्कृतिक मंच पर शुक्रवार रात भोजपुरी संगीत सम्मेलन हुआ। इसमें लोक गायक सुरेश कुशवाहा एंड पार्टी ने भोजपुरी गीतों के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। भोजपुरी गीत व संगीत का लुत्फ उठाने के लिए रात भी युवा कार्यक्रम स्थल पर डंटे रहे। गीत संगीत के दौर में युवा भी थिरकते रहे। ऐसे में युवाओं के बेकाबू होने से कुर्सियां तक टूट गईं। पुलिस को इन्हें काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार रात भोजपुरी संगीत सम्मेलन हुआ। इसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, एडवोकेट सैय्यद मोहम्मद व प्रीतम सिंह बग्गा, ईओ संजय कुमार ने किया। इस दौरान पालिका प्रशासन ने समाजसेवियों में सूर्य नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट संरक्षक केके मिश्रा, योगी महासभा के जिलाध्यक्ष राजीव मिश्रा, जेसीआई संकल्प अध्यक्ष रुपाली शुक्ला, सदस्य राधा सिंह, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला संभाग अध्यक्ष स्मिता सिन्हा, कमल मेहरोत्रा, बरनवाल महिला समिति अध्यक्ष इला बरनवाल, सुरेश मौर्या, अनुभव मौर्या, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव जुग्गी, उत्तम गुप्ता बबलू, कायस्थ महासभा युवा संभाग संरक्षक शौर्य सक्सेना, छठ महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक मृगांग शेखर उपाध्याय, संजय कुमार रायजादा, सूबेदार यादव, संजय रॉय, माता प्रसाद चौबे, को सम्मानित किया।

737

इसके बाद शुरू हुई गीत संगीत की श्रृंखला में रात भी संगीतमयी प्रस्तुतियों का दौर चलता रहा। लोकगायक सुरेश कुशवाहा के गीतों और कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां ने युवाओं को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान कई युवाओं के बेकाबू होने से पंडाल की कुर्सियां तक टूट गई। इन्हें काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन को पसीना छूट गया। संचालन राममोहन गुप्त ने किया। मेलाध्यक्ष मनोज राज, श्वेता शर्मा, पिंकी देवी, मेलाधिकारी इंजीनियर अमरदीप मौर्या, मुरारी लाल सूर्यवंशी, रवींद्र रावत, सभासद बजरंग शर्मा, दीपक रस्तोगी, अनूप कुमार शुक्ला, शिव किशोर अवस्थी, विनोद गौतम, अनूप श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, विशाल शुक्ला, देवाशीष मुखर्जी, अमित सोनी, विजय गुप्ता, विनय मौर्या, मोहित  आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण

ताजा समाचार

Kanpur में सीएसए कृषि विश्वविद्यालय आयोजित कराएगा यूपी कैटेट, कुलपति ने कहा ये...
Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं
अमित शाह बोले- आर्टिकल-370 ने कश्मीर में अलगाववाद के बीज बोये, मोदी सरकार ने आतंकवाद का खात्मा किया
हादसे से नहीं मानी हार, ठान ली कामयाबी की रार: इटावा के पैरालंपिक खिलाड़ी अजीत सिंह यादव को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार सम्मान 
होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत
सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार...Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार