Kundarki By Election 2024 : भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए दलित नेता रजनीकांत जाटव, बोले- BJP की कथनी और करनी में बड़ा अंतर

Kundarki By Election 2024 : भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए दलित नेता रजनीकांत जाटव, बोले- BJP की कथनी और करनी में बड़ा अंतर

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हाना है। सभी पार्टियां वोटरों को अपनी खासियत गिनाने में लगी हैं। ऐसे में मुरादाबाद में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। भाजपा में पश्चिम उत्तर प्रदेश एससी मोर्चे के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रजनीकांत जाटव ने इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। वेस्ट यूपी के दलित नेता कहे जाने वाले रजनीकांत जाटव ने ऐसे समय भाजपा का साथ छोड़ा है, जब कुंदरकी सीट पर दलित वोटरों की सबसे ज्यादा जरूरत थी। शनिवार को सपा के जिला अध्यक्ष जयवीर यादव ने रजनीकांत जाटव को सपा का पटका और टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई। 

भाजपा से बागी हुए वेस्ट यूपी के दलित नेता रजनीकांत जाटव ने सपा का दामन थामते ही भाजपा की नीतियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज दलित की आवाज को सरकार में दबाया जा रहा है। अधिकारी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है और भाजपा डरा कर राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा की भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। भाजपा से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थामा है क्योंकि अखिलेश यादव ही दलितों की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं। 

रजनीकांत जाटव ने कहा कि भाजपा में रहकर दलितों की आवाज को उठाना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से प्रेरित होकर आज वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डीएम-एसएसपी से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल, कहा- राशन डीलरों और ग्राम प्रधानों को धमका रहे हैं सरकारी अधिकारी