कासगंज: चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, हादसे में घायल दूसरे युवक ने तोड़ा दम
कासगंज, अमृत विचार: 20 अक्टूबर की शाम कैंटर की टक्कर से घायल हुए दूसरे युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
20 अक्टूबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के बहेडिया मोड़ पर उस समय तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी, जब कॉलोनी रफातपुर निवासी जगेश पुत्र भोजराज अपने दो साथियों को छोड़ने के लिए बहेडिया जा रहा था। इसी बीच कैंटर ने उन्हें रौंद दिया। जिससे जगेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो घायल हुए युवकों को कासगंज जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को भेजा गया था।
हालत में सुधार होने पर परिजन गांव बहेडिया ले आए थे। आज शनिवार को छोटेलाल की हालत अचानक खराब हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि सड़क हादसे में घायल हुए युवक छोटेलाल की मौत हो गई। परिजनों के अनुरोध पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर कैंटर चालक और वाहन की तलाश की जा रही है।
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सड़क हादसे की घटना में घायल हुए छोटेलाल की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक छोटेलाल पर चार बच्चे हैं। बड़ी बेटी 13 वर्ष की मनोरमा है, 11 वर्ष का बेटा दीपांशु, नौ वर्ष का ज्योति, 7 वर्ष को बेटा दीपेश है। उनकी मौत के बाद चार बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ गया। छोटेलाल ही घर में एकलौता कमाने वाला था। पत्नी ममता का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- कासगंज : महिला अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी को बढ़ाई जाएगी इनामी राशि