संभल : पुलिस कर्मियों से मारपीट में 6 पर रिपोर्ट, पिता-पुत्र गिरफ्तार

संभल : पुलिस कर्मियों से मारपीट में 6 पर रिपोर्ट, पिता-पुत्र गिरफ्तार

संभल/कैलादेवी, अमृत विचार। कैलादेवी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से मारपीट कर वर्दी फाड़ने व ट्रैक्टर चढ़ाने के आरोप में पिता पुत्रों सहित 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्र में डायल नंबर 112 बाइक पर तैनात अलीगढ़ जिले में गांव भोजपुर गडिया निवासी कांस्टेबल अजीत सिंह व चालक होमगार्ड आनंद बाबू शिकायत मिलने पर गुरुवार को बहजोई थाना क्षेत्र के गांव किरारी जा रहे थे। लेकिन मौके पर पहुंचने से पहले ही शिकायतकर्ता ने पुलिस की मदद लेने से मना कर दिया। पुलिस कर्मी वापस आते समय गांव ठाठी से पहले शराब के ठेके के पास पहुंचे। यहां थाना क्षेत्र के गांव साकिन शोभापुर निवासी सत्यपाल अपने बेटे विकास के साथ खड़ा था। खड़े होने की वजह पूछने पर पिता-पुत्र ने गाली गलौज व मारपीट कर अजीत सिंह और आंनद बाबू की वर्दी फाड़ दी थी। विकास भागकर अपने भाई किरनपाल व अन्य साथी विजेद्र, अर्जुन व प्रमोद को ट्रैक्टर के साथ बुलाकर ले आया था। इन लोगों ने मारपीट कर अजीत सिंह और आनंद बाबू पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। दोनों ने खेत में कूदकर अपनी जान बचाई थी। अजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सत्यपाल, विकास, विजेद्र, किरनपाल, अर्जुन व प्रमोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। शुक्रवार को पुलिस ने सत्यपाल व किरनपाल को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - संभल : बहुओं पर बुरी नजर रखने के शक में बेटों ने की थी किसान की हत्या