लखीमपुर खीरी : शिकायत करने से नाराज प्रधान ने युवक को जमकर पीटा

पिटाई से युवक की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती

लखीमपुर खीरी : शिकायत करने से नाराज प्रधान ने युवक को जमकर पीटा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक न कराए जाने की शिकायत करना सदर कोतवाली के गांव जमकोहना निवासी युवक की ग्राम प्रधान ने जमकर पिटाई कर दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल की पत्नी की तहरीर पर आरोपी प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव जमकोहना निवासी संगीता देवी ने बताया कि उसके पति अमरीक प्रसाद ने गांव के प्रधान संजीत वर्मा के खिलाफ अफसरों से शिकायत की थी और सार्वजनिक कार्यों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी। इससे ग्राम प्रधान नाराज था। उसके पति गुरुवार की रात करीब आठ बजे दुकान पर गया था। पडोस में स्थित शिवनरायन की दवा की दुकान पर प्रधान बैठा था। पति को देख कर प्रधान संजीत वर्मा गाली देने लगा। पति के विरोध करने पर बेल्टों और डंडों से जमकर पिटाई कर दी। शोर होने पर गांव के सुशील कुमार, दीनू, लालता समेत तमाम लोग आ गए और जब विरोध किया तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। प्रधान की पिटाई से अमरीक प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका दाहिना पैर भी टूट गया। परिवार वाले उसे कोतवाली लाए। उसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।