संभल : चन्दौसी के एलिस ने एशियन आर्म रेसलिंग कप चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

संभल : चन्दौसी के एलिस ने एशियन आर्म रेसलिंग कप चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

चन्दौसी/संभल, अमृत विचार। एशियन आर्म रेसलिंग कप चैंपियनशिप का आयोजन मुंबई के पांच सितारा ऑरिका होटल में किया गया। इसमें चंदौसी शहर के एलिस प्रताप सिंह ने 90 किलोग्राम भार वर्ग के यूथ वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है।

यह प्रतियोगिता प्यूपिल आर्म रेसलिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कराई गई। जिला ओलंपिक व आर्म रेसलिंग सचिव आशु शर्मा ने बताया कि एलिस प्रताप सिंह ने इसी वर्ष जून में नागपुर में हुई नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। एलिस ने जनपद में आर्म रेसलिंग का पहला गोल्ड मेडल दिया है। इस प्रतियोगिता में जापान, कजाकिस्तान, थाईलैंड, उजवेकिस्तान, कनाडा, भारत सहित 12 देशों की टीमों ने प्रतिभाग किया। उनकी कामयाबी से घर में खुशी का माहौल है। एलिस प्रताप को खेल विभाग संभल से उपक्रीड़ा अधिकारी प्रमिला भारती, युवा कल्याण विभाग की अधिकारी विनीत सिद्धू, वंश गोपाल वेलफेयर के सचिव प्रिंस शर्मा ने दूरभाष पर बधाई दी है।

ये भी पढ़ें - संभल में पुलिस टीम से मारपीट, वर्दी फटने के साथ सिपाही घायल...महिलाओं सहित कई को हिरासत में लिया