Kanpur: बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन का मामला: बैलेंस सेक्शन का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ा, अधिकारियों ने कहा ये...

Kanpur: बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन का मामला: बैलेंस सेक्शन का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ा, अधिकारियों ने कहा ये...

कानपुर, अमृत विचार। कॉरिडोर-1 के अंतर्गत चुन्नीगंज स्टेशन से नौबस्ता स्टेशन तक बैलेंस सेक्शन का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। मैकरॉबर्टगंज स्थित रैंप एरिया से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक अप-लाइन पर और नयागंज स्टेशन तक डाउन-लाइन पर ट्रैक निर्माण पूरा करने के बाद अब लगभग 5 किमी लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन पर भी ट्रैक निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया। अफसरों ने बताया कि अंडरग्राउंड सेक्शन में नयागंज और कानपुर सेंट्रल के बीच डाउन-लाइन पर चल रहा ट्रैक निर्माण भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन पर सबसे पहले बारादेवी स्टेशन के निकट डाउन-लाइन पर रेल पटरियों को बिछाने और एफबीडब्लू (फ्लैश बट्ट वेल्ड) प्लांट से वेल्ड करने का काम आरंभ किया गया। रेल पटरियों और एफबीडब्लू प्लांट को क्रेन के माध्यम से वायडक्ट या उपरिगामी पुल पर पहुंचाया गया था। पटरियों को बिछाने और वेल्ड करने के बाद निश्चित छोटी-छोटी दूरियों पर इनके नीचे स्लैब के ढलाई की शुरुआत की गई। 

आगे ट्रैक स्लैब पर डिरेलमेंट गार्ड भी बनाया जाएगा और थर्ड रेल लगाने के लिए भी प्रबंध किए जाएंगे। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में ट्रैक निर्माण कार्य की शुरुआत हमारे लिए एक अहम पड़ाव है। इस सेक्शन में प्री-कास्ट संरचनाओं के परिनिर्माण और प्लैटफॉर्म की ढलाई का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा ने गीतों पर झुमाया, बच्चों ने तालियां बजाकर जताया उत्साह, विजेताओं को मिले पुरस्कार