कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव में 79.89 प्रतिशत मतदान...6516 अधिवक्ता वोटरों में 5206 ने डाले वोट
कानपुर, अमृत विचार। बार एसोसिएशन चुनाव में गुरुवार को 6516 अधिवक्ताओं में से 5206 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह 79.89 प्रतिशत वोट पड़े। यह मतदान प्रतिशत बीते साल से 1.73 प्रतिशत कम रहा। 21 पदों पर 99 प्रत्याशियों ने जोर अजमाइश की। बार एसोसिएशन चुनाव के लिए डीएवी डिग्री कालेज में मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हुई।। एल्डर्स कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्याशियों को खाली बैलेट बाक्स दिखाकर सील किया गया।
इसके बाद प्रत्याशियों ने वोट डाले। सुबह 10 बजे डीएवी इंटर कालेज तिराहे से लेकर डीएवी गेट तक मतदाताओं की लाइन लगी नजर आई। अधिवक्ताओं को सीओपी (सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस) कार्ड दिखाने पर ही मतदान केंद्र में प्रवेश मिला। 15 बूथों पर मतदान में एक नंबर बूथ पर वरिष्ठ अधिवक्ता व 15 नंबर बूथ पर युवा मतदाताओं ने वोट डाले। हर बूथ पर एक दरोगा और दो सिपाही की ड्यूटी रही। पूर्व सैनिकों ने मतदान कराया।
बार कोड स्कैन करने के बाद वोटरों को पर्ची दी गई। शाम 5 बजे तक लाइन में लगे सभी मतदाताओं ने वोट डाले। डीएवी कालेज के रास्तों पर पुलिसकर्मी व गेट पर एल्डर्स कमेटी के सहयोगी मुस्तैद रहे। कमेटी के चेयरमैन उमा शंकर गुप्ता व अन्य सदस्य मतदान केंद्र के भीतर कंट्रोल रूम में बैठे रहे।
मोबाइल पर रोक बेअसर नारेबाजी व जुलूस निकले
बार एसोसिएशन चुनाव में पहली बार मोबाइल पर लगाई गई रोक बेअसर रही। सुबह आधा घंटे तक रोक का असर दिखा, इसके बाद अधिवक्ता मोबाइल लेकर वोट डालने गए। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी अधिवक्ताओं के हाथ में मोबाइल देखने पर उसे ऑफ करके जेब में रखने के लिए कहते रहे। इसी तरह एल्डर्स कमेटी ने मतदान के दौरान जुलूस और नारेबाजी पर रोक लगाई थी, लेकिन इसका असर भी नहीं नजर आया। मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी करते और पर्चियां उड़ाते रहे। मतदान के बाद समर्थकों ने बधाई जुलूस भी निकाले।
कोपस्टेट चेयरमैन और पूर्व सांसद ने डाला वोट
दादानगर कोपस्टेट चेयरमैन विजय कपूर और पूर्व सांसद राजाराम पाल भी वोट डालने पहुंचे। एल्डर्स कमेटी ने गेट पर उनके सीओपी कार्ड चेक किए। मतदान का युवा अधिवक्ताओं में खासा जोश दिखाई दिया। 612 युवा मतदाताओं में 536 ने वोट डाले। उधर, ज्यादातर वरिष्ठों ने सुबह ही मतदान किया। 422 वरिष्ठ अधिवक्ताओं में 303 वोट डालने पहुंचे।
किस पद पर कितनों में मुकाबला
अध्यक्ष व महामंत्री-8, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-7, कनिष्ठ उपाध्यक्ष-7, मंत्री-4, कोषाध्यक्ष-5, संयुक्त मंत्री प्रशासन-6, संयुक्त मंत्री प्रकाशन-7, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय-6, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य-18, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य-23
किस बूथ पर पड़े कितने वोट
बूथ संख्या कुल मतदाता वोट पड़े
1 422 303
2 463 361
3 503 398
4 546 441
5 473 380
6 515 407
7 358 304
8 464 354
9 378 308
10 472 373
11 395 304
12 431 355
13 484 382
14 395 342
15 217 194
ये भी पढ़ें- कानपुर के जीएसवीएसएस पीजीआई में शुरू होने जा रही बड़ी सुविधा: अब मरीज घर बैठे बनवा सकेंगे पर्चा, करना होगा ये