मुरादाबाद : दिवाली पर चमका पीतल का कारोबार, अयोध्या से प्रभु श्रीराम की 500 से अधिक मूर्तियों की मांग

उत्तर प्रदेश के बाहर बिहार और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से मिले हैं लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा व राम दरबार के अग्रिम आर्डर

मुरादाबाद : दिवाली पर चमका पीतल का कारोबार, अयोध्या से प्रभु श्रीराम की 500 से अधिक मूर्तियों की मांग

मुरादाबाद, अमृत विचार। पीतलनगरी में दिवाली पर पीतल का कारोबार चमक गया है। पीतल की मूर्तियों की मांग न सिर्फ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों बल्कि बिहार, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से भी यहां की गढ़ी पीतल की मूर्तियों की मांग अधिक है। सर्वाधिक आर्डर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से यहां के पीतल कारोबारियों को मिले हैं। इससे वह उत्साहित हैं। उनकी मानें तो इस दिवाली 50 से 60 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों से लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और राम दरबार के आर्डर मिले हैं। तो 28 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव के लिए 500 से अधिक प्रभु श्रीराम की पीतल की मूर्तियों के आर्डर मिले हैं।

विश्व प्रसिद्ध पीतलनगरी के उत्पाद देश-विदेश में अपनी चमक बिखेरते हैं। दिवाली पर भी यहां बनी पीतल की प्रभु श्रीराम, लक्ष्मी गणेश व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों के बड़े आर्डर मिले हैं। इस बार लक्ष्मी-गणेश के साथ श्रीराम की मूर्ति की मांग बहुत है। लोग उपहार के रुप में भी पीतल से बना राम दरबार खरीद रहे हैं। जबकि घरों की साज-सज्जा के लिए हैंगिग दीपक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। दिवाली के लिए बाजारों में रौनक है। अयोध्या में श्री रामलला के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद दिवाली पर पीतलनगरी में बाजार चमक उठा है। अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव के लिए 500 से अधिक प्रभु श्रीराम की पीतल की मूर्तियों के आर्डर मिले हैं।

पीतल की मूर्तियों के कारोबारी मुकुल अग्रवाल बताते हैं कि दिवाली पर बिहार, महाराष्ट्र, लखनऊ, नोएडा, अयोध्या से थोक विक्रेताओं के आर्डर भेज दिए गए हैं। लोग गिफ्ट देने के लिए भी खरीदारी में जुटे हैं। मंडी चौक में छोटी-बड़ी सब मिलाकर करीब 25 से 30 दुकाने इससे जुड़ी हैं। इस बार दिवाली पर 50 से 60 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।

दिवाली को लेकर बिहार, महाराष्ट्र और यूपी के अन्य शहरों से अच्छे आर्डर मिले हैं। इस बार लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति के साथ प्रभु श्रीराम की मूर्ति की मांग अधिक है।-अतुल अग्रवाल, व्यापारी

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम इस बार बड़ी धूम से मनाया जाएगा। प्रभु श्रीराम की 500 से अधिक मूर्तियों के आर्डर आए है। इसके अलावा लखनऊ व अन्य शहरों से भी अग्रिम आर्डर मिले थे। जिसकी डिलीवरी कर दी गई है। बाजार में इस बार पूरा उत्साह है।-नमन कंसल, व्यापारी

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सड़कों पर उड़ रही धूल से बढ़ा वायु प्रदूषण, लोगों की सेहत पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव

ताजा समाचार

Bareilly: तीन रेस्टोरेंट पर जुर्माना, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने सामान किया जब्त 
पीलीभीत: अनुकूल पर्यावास मिला तो पीटीआर में वैश्विक स्तर के पक्षियों की शुरू हुई आमद, 10 से प्रजाति मौजूद
CM योगी ने कल्याण सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- समाज के पुनर्निर्माण में उनका अविस्मरणीय योगदान
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, एक पुलिसकर्मी ने भी जान गंवाई 
गोंडा: टेढ़ी नदी पुल पर पलटा टमाटर से भरा ट्रक, स्थानीय लोगों ने बचाई चालक और खलासी की जान 
जो बाइडन ने हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज सोरोस को ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ किया प्रदान