कानपुर में सरसैया घाट से उठा नामांकन जुलूस: भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का जगह-जगह हुआ स्वागत, नसीम सोलंकी लाव-लश्कर के साथ पहुंची कलेक्ट्रेट

गोकुल प्रसाद धर्मशाला से कचहरी पहुंचेगा

कानपुर में सरसैया घाट से उठा नामांकन जुलूस: भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का जगह-जगह हुआ स्वागत, नसीम सोलंकी लाव-लश्कर के साथ पहुंची कलेक्ट्रेट

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा ने भले ही गुरुवार शाम को सीसामऊ उपचुनाव के लिये प्रत्याशी की घोषणा की हो, लेकिन इससे पहले ही प्रत्याशी के नामांकन जुलूस की पार्टी ने तैयारी कर ली थी। गुरुवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने जहां भाजपा पार्षदों की बैठक कर नामांकन जुलूस की रूपरेखा तय की।

वहीं, एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने मोर्चा व सीसामाऊ विधानसभा के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर नामांकन में भीड़ जुटाने के लिए कहा गया। भाजपा प्रत्याशी का नामांकन जुलूस सुबह 11 बजे सरसैया घाट से निकला। जुलूस निकलने से पहले सभी गोकुल प्रसाद धर्मशाला पर एकत्रित हुए। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सरसैयाघाट स्थित गोकुल प्रसाद धर्मशाला सभी कार्यकर्ता पहुंचे।

BJP

सामान्य प्रेक्षक का जनपद आगमन 

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रेक्षक रितेश कुमार अग्रवाल को तैनात किया है। गुरुवार को उनका जिले में आगमन हो गया है। प्रेक्षक आईआईटी के वेटिंग लॉबी, विजिटर्स हॉस्टल-2 में रुकेंगे। प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 8887148626 है, और जनता से उनके मिलने का समय सुबह 10 से 11 बजे तक है। कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित समस्या है तो उक्त नंबर पर संपर्क कर सकता है। प्रेक्षक के लाइजन ऑफिसर श्रवण कुमार मिश्रा है, उनका मोबाइल नंबर 9598887447 है।

नसीम सोलंकी लाव-लश्कर के साथ पहुंची कलेक्ट्रेट

शुक्रवार को सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी लाव-लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां उनके साथ आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई, कैंट विधायक मो. हसन रूमी समेत तमाम सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, नामांकन कक्ष पहुंचकर नसीम ने दूसरा सेट पर्चा खरीदा। वहीं, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की अंदर जाने को लेकर पुलिस-प्रशासन से नोकझोंक भी हुई।

ये भी पढ़ें- जय श्री राम लिखी पहनी शर्ट...दूसरे समुदाय का युवक पहचान छिपाकर बेच रहा था कबाब पराठा: कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

ताजा समाचार