CBSE बोर्ड का ऐलान, इस दिन से शुरू होंगे 10वीं-12वीं के Practical Exam

CBSE बोर्ड का ऐलान, इस दिन से शुरू होंगे 10वीं-12वीं के Practical Exam

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) के तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है। सर्कुलर के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट (IA) 1 जनवरी से आयोजित किए जाएंगे, और थ्योरी पेपर 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगे।

बोर्ड परीक्षा के अंकों के बारे में सीबीएसई का सर्कुलर cbse.gov.in पर देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2025 में देश-विदेश के 8,000 स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 44 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

मालूम हो कि शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों के लिए सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगी। पिछले सर्कुलर में बोर्ड ने कहा था कि हालांकि परीक्षा नियमावली में जिक्र है कि प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से होंगी, लेकिन शीतकाल वाले स्कूलों के उस महीने बंद रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- InCoMACS-2024: लखनऊ में कल मिलिए भारत के जल पुरूष से, नेशनल पीजी कॉलेज में भव्य आयोजन

ताजा समाचार