बरेली: मिट्टी का टीला ढहने से दबकर दो किशोरों की मौत

बिथरी ब्लॉक के तैयतपुर गांव में हुआ हादसा

बरेली: मिट्टी का टीला ढहने से दबकर दो किशोरों की मौत

बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव तैय्यतापुर में गुरुवार सुबह मिट्टी का टीला गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर एक बच्चे के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को समझाकर मामला शांत करा दिया।

तैय्यतापुर निवासी नेत्रपाल ने बताया कि उनके बेटे को गांव में रहने वाले नाथूलाल ने मोहित को भेजकर उनके बेटे रवि (14) को बुलाया। दोनों लिपाई और पुताई के लिए पीली मिट्टी खोदने के लिए तालाब के किनारे चले गए। वहां रवि और मोहित पर मिट्टी का टीला गिर गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना नेत्रपाल ने बिथरी पुलिस को दी। पोस्टमार्टम हाउस पर नेत्रपाल ने बेटे की हत्या का आरोप नाथूलाल पर लगाया। पुलिस ने मामला शांत कराया। रवि की मां भगवान देवी का रो रोकर बुराहाल है।

मां से बचने के लिए नाथूलाल के पास रहने लगा मोहित
बारादरी के जोगीनवादा निवासिनी प्रभा ने बताया कि मोहित (13) भुता थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर का रहने वाला था। उसकी मां सौतेली थी। वह परेशान करती थी। जिस वजह से मोहित तैय्यतपुर में नाथूलाल के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। वह पिछले सात वर्ष से नाथूलाल के साथ रहता था। वह घरेलू कार्य भी करता था। मोहित कक्षा पांच का छात्र था। 

दोनों बच्चों की मौत से गांव में छाया मातम
रवि व मोहित की मौत के बाद गांव में मातम छा गया। बिथरी पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला नहीं है। मिट्टी की डांग गिरने से दोनों बच्चों की मौत हुई है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

ये भी पढ़ें - Bareilly: पत्नी को जहरीला पदार्थ देकर की हत्या, दोषी पति को उम्रकैद

ताजा समाचार

पीलीभीत: जानिए मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों के फोटो लेकर सड़कों की खाक क्यों छान रही पुलिस 
Lucknow News : अटल स्वास्थ्य मेले में  22,875 लोगों को मिला निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ 
केजरीवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने दी शिकायत, लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप
पीलीभीत: 12 टीमें तलाशेंगी सुराग...जिले में कौन था आतंकियों का मददगार, किस-किस से है कनेक्शन
Unnao में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूटपाट: तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूटा, दो बाइकों पर सवार थे आरोपी
Kanpur में कार ने अधेड़ को 25 मीटर तक घसीटा, मौत, चालक ने 10 दिन पहले खरीदी थी कार, जानिए पूरा मामला