सर्दियों के मौसम में तिल और गुड़ की गजक खाने के फायदे जान आप भी रह जाएंगे हैरान, कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा

सर्दियों के मौसम में तिल और गुड़ की गजक खाने के फायदे जान आप भी रह जाएंगे हैरान, कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा

हल्द्वानी। आज हम बात करें रहे हैं सर्दियों के मौसम की ऐसे में अगर तिल से बनी हुई गजक की याद न आए तो बात कुछ अधूरी रह जाती। सर्द के मौसम में  लोग गजक को खूब चाव से खाया करते है। क्योकिं सर्दियों के मौसम में यह शरीर को गर्म करती है और इसकी ब्रिकी भी खूब बढ़ जाती है। हल्द्वानी शहर में भी खूब गजक बिकने लग गई है। अब इसे खाना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ये भी जानना आपके लिए जानना जरूरी है। ज्यादातर लोगों को गुड और तिल से बनी गजक पसंद आती है क्योंकि खाने में यह बेहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक मानी जाती है। सर्दियों में यह शरीर को फिट रखती है और गर्मी भी देती है। हल्द्वानी में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गुड स्पेशल गजक, गजक अजूबा, गुड़ तिल बुग्गा , मावा रेवड़ी, तिल पट्टी, मूंगफली गजक, काजू गजक, शाही गजक, गजक अजूबा, गुड़ स्पेशल, गजक रोल, तिल पट्टी, मूंगफली गजक, चने की गजक लोग जाड़ों में खाना पसंद करते हैं। 

 

सर्दियों में खाई जाने वाली गजक जो बेहद फायदेमंद होती है। इसलिए सर्दियों में गजक का सेवन जरूर करना चाहिए। गजक में जिंक, सेलेनियम और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो आपकी स्किन को बेहतर करते हैं। अगर आप गजक खाने के शौकीन हैं, तो सर्दियों में यह आपको काफी फायदा पहुंचा सकती है, दरअसल, गजक खाने से आपके दांतों और हड्डियों को मजबूती मिलती है। गजक में मौजूद कैल्शियम की प्रचुर मात्रा हमारी हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद होती है।