लेबनान में इजराइली हवाई हमला, बहुमंजिला आवासीय ब्लॉक क्षतिग्रस्त...20 आतंकवादी ढेर

लेबनान में इजराइली हवाई हमला, बहुमंजिला आवासीय ब्लॉक क्षतिग्रस्त...20 आतंकवादी ढेर

बेरूत। लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर ज्नाह में एक बहुमंजिला आवासीय ब्लॉक इजराइली हवाई हमले में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एक चश्मदीद ने बुधवार को बताया कि इजरायल ने ज्नाह के एक आवासीय ब्लॉक में एक आवास को निशाना बनाया। इस हमले से पूरा फ्लोर क्षतिग्रस्त हो गया। हमले में किसी के हताहत होने के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। 

लेबनानी मीडिया ने बताया कि एक इजरायली जेट ने संभवतः इस्लामिक रेजिस्टेंस के कमांडर के ठिकाने पर हमला किया। गौरतलब है कि एक अक्टूबर से, इजरायल दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह बलों के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कर रहा है और हवाई हमले भी जारी रखे हुए है। नुकसान के बावजूद, हिजबुल्लाह जमीन पर इजरायली सैनिकों से लड़ रहा है और सीमा पार से रॉकेट दाग रहा है। इजरायल का कहना है कि उसका मुख्य उद्देश्य उत्तर में गोलाबारी से भागे करीब 60 हजार निवासियों की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बनाना है। 

इजरायली सेना ने लेबनान में 20 आतंकवादियों को मार गिराया 
यरूशलम। इजराइल ने पिछले 24 घंटों में लेबनान में लगभग 20 आतंकवादियों को मार गिराया है और लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह के 160 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “पिछले दिन सैनिकों ने दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया और आईडीएफ ने पूरे लेबनान में आतंकवादी बुनियादी ढांचों सहित 160 से अधिक हिजबुल्लाह आतंकी ठिकानों पर हमला किया जिसमें लगभग 20 आतंकवादी मारे गए ।'' इज़रायली सेना ने कथित तौर पर एंटी-टैंक मिसाइलों, मोर्टार गोले, रॉकेट लॉन्चर और विस्फोटकों वाले हथियार डिपो पर भी हमला किया।

ये भी पढे़ं : उत्तर कोरिया ने सियोल के राष्ट्रपति भवन परिसर में एक बार फिर कचरे से भरे गुब्बारे गिराए 

ताजा समाचार