प्रयागराज: मवेशियों से भरी ट्रक को पकड़ने पहुंचे दरोगा पर चढ़ा दी ट्रक, घायल

ट्रक समेत 39 भैंस और दो तस्कर दबोचे

प्रयागराज: मवेशियों से भरी ट्रक को पकड़ने पहुंचे दरोगा पर चढ़ा दी ट्रक, घायल

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार: मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ने की कोशिश कर रहे चौकी प्रभारी पर पशु तस्करों ने ट्रक चढ़ा दिया। घटान के बाद तस्कर भागने लगे। जिसमे दाराेगा घायल हो गए। पुलिस ने कुछ दूर तक तस्करों का पीछा किया और दो तस्करों को घेर कर दबोच लिया। पुलिस ने 39 भैंसों से लदी ट्रक को हिरासत में ले लिया। 

बुधवार भोर में चौकी प्रभारी कांशीराम रामानंद विश्वकर्मा  मुखबिर की सूचना पर मामा भांजा की ओर से एक ट्रक में पशु की तस्करी होने की आशंका पर पहुंच गये। जानकारी मिली कि पशु तस्कर मवेशियों को कौशाम्बी मे काटने के लिए ले जा रहे है। दारोगा ने ट्रक पकड़ने कोशिश की तो, तस्करों ने दारोगा पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। जिसमे  दारोगा घायल हो गए।

पुलिस ने कुछ दूर तक ट्रक का पीछा कर तस्करों समेंत ट्रक को कब्जे में ले लिया। पकड़े गए तस्करों में कोखराज कौशाम्बी निवासी वसीम अहमद पुत्र मोबीन अहमद एवं गुलाब बाबू पुत्र हुसैन निवासी अटाला थाना खुल्दाबाद को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मामले मे पूर्व प्रधान जहीर समेंत कई अन्य इसमें वांछित है।

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर सपा चुनाव चिन्ह पर लड़ेगा इंडिया गठबंधन