Bareilly: गजब का कारनामा, मकान बना नहीं और आ गया 3.36 लाख रुपये हाउस टैक्स

Bareilly: गजब का कारनामा, मकान बना नहीं और आ गया 3.36 लाख रुपये हाउस टैक्स

बरेली, अमृत विचार: हाउस टैक्स के गलत बिल के रोज मामले सामने आ रहे हैं, अब निर्माणाधीन मकान पर दो साल का 3.36 लाख रुपये हाउस टैक्स लगाकर बिल भेजने का मामला सामने आया है।

जीआईएस सर्वे के बाद लागू हाउस टैक्स को लेकर लोग परेशान हैं। गलत बिलों के कारण लोगों को नगर निगम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बिलों में सुधार कराने के लिए करीब 8 हजार से अधिक लोग आपत्तियां दर्ज करा चुके हैं। एक नया मामला चौंकाने वाला सामने आया है। पीलीभीत बाईपास रोड एक भवन निर्माणाधीन है, लेकिन गलत सर्वे के कारण दो साल का टैक्स 3.36 लाख रुपये लगा दिया गया है। 

बिल पहुंचने पर मकान मालिक को समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करे। इसी तरह कई लोगों परेशान हैं कि उनके भवन में एक शटर है लेकिन पूरा भवन कामर्शियल की श्रेणी में बताकर टैक्स भेजा गया है। बुधवार को पार्षद राजेश अग्रवाल ने कुछ लोगों की शिकायतें सुनने के बाद समस्या को नगर निगम से निदान कराने का आश्वासन दिया।

पार्षद ने बताया कि आंख बंद सर्वे कर बिल भेजा जा रहा है। गृहस्वामी परेशान हैं। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। इसी तरह दो दिन पहले कुछ पार्षदों ने शिकायत की थी कि स्वकर फार्म की जांच कराई जा रही है, जो नियम की अनदेखी है।

यह भी पढ़ें- Good News: कम दाम में मिलेगा प्लॉट, BDA दिवाली से पहले भूखंड करेगा आवंटित