Kanpur: शिक्षिका को जबरन स्कूटी में बैठाया, घर में खींचा, किया दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता ने अर्धनग्न हालत में भागकर बचाई इज्जत
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में मंगलवार शाम एक दुस्साहसिक वारदात हुई। ट्यूशन पढ़ाने निकली शिक्षिका को शोहदों ने जबरन स्कूटी में बैठाया। इस दौरान उसके विरोध करने पर घर में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है, कि आरोपी ने मनमानी करने से पहले उसे शराब पिलाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने शिक्षिका का मोबाइल भी तोड़ दिया।
शोहदे के चंगुल में फंसी शिक्षिका ने अर्द्धनग्न हालत में बाहर भागकर अपनी इज्जत बचाई। बदहवास शिक्षिका ने कुछ दूरी पर स्थित दुकान में बैठी महिला से मोबाइल मांगकर अपने भाई को सूचना दी। जिससे सुनकर उसके होश उड़ गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मूलरूप से जिला औरैया निवासी शिक्षिका दामोदर नगर में भाई के साथ रहती है। शिक्षिका ने दर्ज एफआईआर में बताया कि मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे वह घर से कुछ दूरी पर रहने वाले बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने निकाली थीं। सहेली का दोस्त वैभव जो उसका कई दिन से पीछा कर रहा था, एक अन्य युवक के साथ स्कूटी से आया और उसका रास्ता रोक लिया।
दोनों युवक उसे सहेली से बात कराने का दबाव बनाकर जबरन बर्रा राम जानकी मंदिर के पास स्थित घर में ले गए। घर पहुंचने से पहले ही साथ बैठा लड़का उतरकर चला गया, जबकि वैभव उन्हें अंदर कमरे में ले गया। पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि घर पर कोई नहीं था और जब उसने सहेली के बारे में पूछा तो आरोपी ने कहा कि वह अभी आएगी।
इसके बाद वह इंतजार करने लगी। तभी आरोपी अंदर से शराब की बोतल और गिलास लेकर आया और बोला दो घूंट पी लो। मना करने पर गालीगलौज पर उतारू हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें मारपीटा। उसने बचने के लिए फोन करने को उठाया तो आरोपी ने उसे तोड़ डाला।
अर्द्धनग्न हालत में भागी बाहर
पीड़ित शिक्षिका ने दर्ज एफआईआर में बताया कि आरोपी वैभव ने उसके खींच तक कपड़े उतार दिए। इसके बाद वह खुद को बचाने के लिए रोते हुए बाहर भागी। कुछ दूरी पर स्थित एक किराना दुकान पर बैठी महिला से उसने मदद मांगी। शिक्षिका की हालत देख वहां बैठी महिला ने पूरी घटना सुनी और अपना फोन दिया। जिससे युवती ने अपने भाई को सूचना दी। इलाकाई लोगों ने बताया कि जिस स्थिति में शिक्षिका बाहर की ओर भागी उसे देखकर किसी घटना का अंदेशा लगा। इस पर उन लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी। जब तक बर्रा की पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी वैभव भाग निकला।
शिक्षिका की तहरीर पर आरोपी वैभव वर्मा व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। शिक्षिका मजिस्ट्रेटी बयान कराने को तैयार नहीं है। -मंजय सिंह, एसीपी नौबस्ता