संभल: एसडीओ सहित 7 लोगों पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट
बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा में गांव औरछी के ग्रामीण ने दर्ज करायी है रिपोर्ट
चन्दौसी, अमृत विचार। न्यायालय सीजेएम बदायूं के निर्देश पर जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा में चंदौसी के एसडीओ देहात सहित तहसील उपकेंद्र से जुड़े कर्मचारियों सहित 7 के विरुद्ध धारा 420 व भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित थाना क्षेत्र के गांव औरछी का निवासी है। रिपोर्ट दर्ज होने पर विद्युत अधिकारी व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।
गांव औरछी निवासी पीड़ित देवेंद्र शर्मा पुत्र स्व. राजाराम शर्मा ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि गांव में एक नलकूप का कनेक्शन है। उसने आटा चक्की को एक कोठरी तैयार कराई थी। इसके बाद वह जेई अभिषेक के पास बिजली घर कनेक्शन लेने गया। जहां चक्की कनेक्शन के 2 लाख रुपये में होने की बात कही। जिसमें 1 लाख रुपये फीस व 1 लाख रुपये अलग देने की बात कही। इसके बाद 20 जून 2021 को जेई व विद्युत कर्मचारी फारुख कुरैशी व राजकुमार यादव उसके गांव पहुंचे। जहां किसान देवेंद्र ने 1 लाख रुपये दे दिए और अन्य 1 लाख रुपये देने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद जेई व विद्युत कर्मचारी बार-बार 1 लाख रुपये की मांग करते रहे। 2 जुलाई 2021 की रात 10 बजे जेई ने किसान को फोन करके बुलाया। इसके जेई व अन्य विद्युत कर्मचारी नलकूप पर पहुंचे और कोठरी का निरीक्षण कर चले गए। आरोप है कि जाते समय उक्त लोगों ने 1 लाख रुपये न देने का परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। कुछ दिन बाद किसान को जानकारी हुई कि विद्युत विभाग ने उसके विरुद्ध विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जबकि किसान नलकूप चोरी से नहीं चल रहा था और वह नियमित बिल जमा कर रहा था। इसके बाद किसान ने थाने में उक्त लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। मगर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने बदायूं सीजेएम न्यायालय शरण ली। न्यायालय के आदेश पर तहसील उपकेंद्र के जेई अभिषेक सिंह, विद्युत कर्मी राजकुमार यादव, चमन लाल, सहायक अभियंता विद्युत वीके गर्ग, एसडीओ देहात कुलदीप कुमार, सहायक अभियंता आशीष कटारिया के विरुद्ध 420 व भ्रष्टाचार की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई
ये भी पढ़ें - संभल: पहले मक्का मदीना में हिंदुओं को प्रवेश दिलायें फिर करें कुंभ में एंट्री की बात-साध्वी प्राची