Sultanpur News : लूट से दहशत में व्यापारी, मौके पर पहुंचे आईजी अयोध्या

चौक सर्राफा से हुई डकैती के सभी बदमाश अभी गिरफ्तार भी नहीं हुए थे कि एक और लूट की वारदात

Sultanpur News : लूट से दहशत में व्यापारी, मौके पर पहुंचे आईजी अयोध्या

सुलतानपुर, अमृत विचारः जिला मुख्यालय पर चौक में हुई दिनदहाड़े डकैती में शामिल अभी सारे बदमाश गिरफ्तार भी नहीं हुए थे कि बुधवार की शाम एक और सर्राफा व्यापारी को बेखौफ बदमाशों ने असलहे की बट से मारकर लूट लिया। इसे लेकर व्यापारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। घायल व्यापारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है तो एसपी खुद मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं। 

कोतवाली नगर के चौक में बीते 28 अगस्त को दिनदहाड़े बदमाशों ने करीब डेढ़ करोड़ की डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए थे। यह मामला सूबे की गलियारों तक खूब गूंजा था। मामले में यूपी एसटीएफ की मदद से पुलिस ने सोने, चांदी समेत अन्य आभूषण को बरामद कर लिया। डकैती में शामिल 15 बदमाशों में दो को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया तो 11 को गिरफ्तार किया गया है। दो बदमाश अभी भी फरार है। इसी बीच बुधवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर नहर के पास एक और लूट की घटना को असलहाधारी बदमाशों ने अंजाम दे दिया। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के भरथीपुर निवासी सुरेश चंद्र सोनी (34) पुत्र जय जयराम सोनी की सुदनापुर बाजार में सुरेश ज्वेलर्स नाम की आभूषण की दुकान है। वह बुधवार शाम को दुकान बंदकर बाइक से घर लौट रहा था। शाम करीब छह बजे वह सुदनापुर बाबूगंज मार्ग पर भरथीपुर नहर से सौ मीटर पहले पहुंचा था कि कार सवार बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारकर आभूषण व्यापारी को सड़क किनारे गिरा दिया।

जिसके बाद कार से उतरे चार बदमाश आभूषण से भरा बैग छीनकर भागने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसाई के सिर पर असलहे के बट से हमला बोल दिया। जब सुरेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा तो कार सवार बदमाश लाखों का आभूषण लेकर फरार हो गए। मेडिकल कॉलेज में भर्ती सुरेश ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाश थे, जिसमें तीन के पास असलहा था। उसके विरोध करने पर सभी ने उसे असलहे की बट व लात घूसों से पीटा और आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने जाते समय उसकी मोबाइल छीनकर फेक दिया। किसी तरह टूटे हुए मोबाइल को जोड़कर डायल 112 को फोन किया। डायल 112 पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया है। सूचना पर परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। 

पुलिस ने की घेराबंदी, नहीं मिले बदमाश 

लूट की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ रमेश कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा और चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे। बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन उनका सफलता नहीं मिली। वहीं, मौके पर स्वाट टीम के साथ पहुंचे एसपी सोमेन बर्मा जांच पड़ताल की और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। वहीं, रात करीब नौ बजे घटनास्थल पर आईजी आयोध्या प्रवीन कुमार भी पहुंच गए। एसपी व अन्य अधिकारियों घटना की जानकारी ली। सीओ रमेश कुमार ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए एसओजी सहित पुलिस की टीमें लगाई गई है। जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।

जल्द खुलासा होना चाहिएः जिलाध्यक्ष 

सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष देबी प्रसाद सोनी भी सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायल व्यापारी से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली गई है। एसपी से वार्ता कर जल्द ही खुलासे की मांग की जाएगी। इस तरह आए दिन हो रही सर्राफा व्यापारियों के साथ वारदात पर अंकुश लगना चाहिए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले की सुनवाई 19 नवंबर को सुनिश्चित