Prayagraj News : सासंद के अभद्र बयान पर रुचि ने जतायी नाराजगी

कहा कि सांसद के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई 

Prayagraj News : सासंद के अभद्र बयान पर रुचि ने जतायी नाराजगी

प्रयागराज, अमृत विचार :  शिवसेना ( शिंदे) की उत्तर प्रदेश सचिव  रुचि अभिषेक तिवारी ने सासंद अरविन्द सावंत के मुम्बई में मुंबा देवी सीट से शिवसेना( शिंदे) की विधानसभा उम्मीदवार शाइना एनसी को इम्पोर्टिड माल  कहकर संबोधित करने पर आज अपनी नाराजगी व्यक्त की।

उन्होने कहा कि एक सासंद का किसी महिला को माल कहकर संबोधित करना करोड़ों महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि उद्धव जी अगर इस बयान पर चुप है तो यह बयान शिवसेना ( यूवीटी) की मानसिकता का प्रतीक है।  शिवसेना की प्रदेश सचिव रूचि अभिषेक तिवारी ने कहा कि एक तरह एकनाथ शिंदे जी माझी बहन बेटी योजना से महिलाओ और बहन- बेटियों को सम्मान दिलाने और उनको आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहे है, वही उद्धव जी के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक सासंद महिलाओ को लेकर अपशब्द बोल रहे है।

शिवसेना की प्रदेश सचिव रूचि अभिषेक तिवारी ने राष्ट्रीय महिला आयोग से मांग किया है कि ऐसे लोगों को राष्ट्रपति से सिफारिश करके उनको बर्खास्त कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिस देश में एक महिला राष्ट्रपति हो उस देश में एक सासंद किसी महिला को अपशब्द कहकर अपने पद की गरिमा का अपमान नहीं कर रहा बल्कि वह भूल जाता है कि उनकी परवरिश भी एक महिला ने ही की है। उन्होंने कहा कि अच्छे परिवार का व्यक्ति कभी किसी महिला को अपशब्दों से संबोधित नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में अपनी माताओं, बहनो और बेटियो से अपील करती हूॅ कि जो हमें सम्मान नहीं दे सकता अब उनको सबक भी महिलाएं सिखाएंगी। शिव सेना की प्रदेश सचिव रूचि अभिषेक तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म में नारी की पूजा की जाती है, जो किसी महिला को माल कहता है वह सनातन विरोधी है।

यह भी पढ़ें- Sultanpur News : लूट से दहशत में व्यापारी, मौके पर पहुंचे आईजी अयोध्या

ताजा समाचार

Israel Hamas War: गाजा में इजरायल का तांडव जारी! हवाई हमले में मारे गये 43 फिलिस्तीनी
JNUSU Election Results: जेएनयूएसयू में वामपंथियों का दबदबा बरकरार, ABVP ने संयुक्त सचिव पद जीता
पाकिस्तान ने पुंछ और कुपवाड़ा में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत की सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
केशव मौर्य का बड़ा बयान, कहा- आतंकवाद और उसके आका अब बच नहीं पाएंगे
Pahalgam attack: 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं और...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया बेहद घटिया बयान
28 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना विश्व क्रिकेट चैंपियन