रुद्रपुर: जिले में दो माह में पकड़ा 2.81 करोड़ का मादक पदार्थ

रुद्रपुर: जिले में दो माह में पकड़ा 2.81 करोड़ का मादक पदार्थ

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाने की मुहिम के चलते जनपद पुलिस ने नशे के सौदागरों का करोड़ों रुपये का मादक पदार्थ पकड़ा। वहीं कई आरोपियों को जेल भी भेज दिया है। पुलिस कार्यालय से जारी विस्तृत रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि जिले में ऐसा कोई नशा नहीं है जो तराई भावर में सप्लाई नहीं हो रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस की यह धरपकड़ कितनी कामयाब होती है।

बताते चलें कि वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद लगातार पुलिस मुख्यालय नशे के खिलाफ अपनी गाइडलाइन जारी करता रहता है। इसके चलते नये एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आते ही है, तत्काल कई टीमों के प्रभारियों को बदला।

एक सितंबर से 23 अक्टूबर तक की रिपोर्ट के आधार पर जनपद पुलिस 2.81करोड़ कीमत का मादक पदार्थ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। वहीं महज रुद्रपुर एएनटीएफ ने नौ मुकदमे व 15 अभियुक्तों को जेल भेजा है। इसमें चार किलो चरस, 240 ग्राम स्मैक, 58 ग्राम हेरोइन क्रिस्टल मैथ, साढ़े छह हजार नशीले इंजेक्शन, डेढ़ लाख नशीले कैप्सूल और डेढ़ लाख के करीब नशीली गोलियां बरामद कीं। वहीं जिले के आंकड़े देखें तो एक सितंबर से 23 अक्टूबर तक जिले में 36 मुकदमे दर्ज कर 66 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

इसमें 7.683 किलोग्राम चरस, स्मैक 2.010 किलो ग्राम ,गांजा 76.201 किलोग्राम,क्रिस्टल मेथ (एमडीएमए ) 0. 097 ग्राम , नशीली गोली 58735 तथा नशीले इंजेक्शन 6495 एवं कैप्सूल 158496 बरामद किए। जिनकी कीमत 2.8 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें - नैनीताल: छात्रसंघ चुनाव: लिंगदोह कमेटी पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पेश करे सरकार