छात्रों की प्रतिभा के अनुरूप सरकार कर रही उनका विकास : विधायक रामचंद्र यादव 

छात्रों की प्रतिभा के अनुरूप सरकार कर रही उनका विकास :  विधायक रामचंद्र यादव 
अयोध्या : कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक रामचंद्र यादव

अयोध्या, अमृत विचार : राजकीय बालिका हाई स्कूल जमुनिया मऊ में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने किया। 

उन्होंने कहा कि योगी सरकार छात्रों की प्रतिभाओं के अनुरूप उनका सर्वांगीण विकास  कर रही है। प्रत्येक विद्यालय में इस तरीके के आयोजन होने चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं का विकास और मार्गदर्शन किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रुदौली विधानसभा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।

जनता को योगी सरकार ने जहां अटल आवासीय विद्यालय दिया वहीं आईटीआई कॉलेज, मेडिकल कॉलेज की स्थापना एवं आईटीआई के दो दो कालेज सहित विभिन्न न्याय पंचायत में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की गई है।प्रधानाध्यापिका योगिता यादव, डॉ अखिलेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, शत्रुघ्न सिंह, अनिल यादव और एसआई दीपशिखा ने बच्चों को विभिन्न जानकारी प्रदान की।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं रानी गुप्ता, रुचि मिश्रा की सक्रिय भूमिका रही। वहीं संचालन शिक्षिका दीपिका पांडेय ने किया।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: चार जिलों के विद्युत संविदा कर्मी 28 को देंगे मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना 

ताजा समाचार