न्यूजीलैंड को पूर्व निर्धारित सोच से बचने के साथ स्पिनरों का बेहतर इस्तेमाल करना होगा : टॉम लैथम

न्यूजीलैंड को पूर्व निर्धारित सोच से बचने के साथ स्पिनरों का बेहतर इस्तेमाल करना होगा : टॉम लैथम

पुणे। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने बुधवार को यहां कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्पिन-अनुकूल पिच को लेकर न्यूजीलैंड को किसी भी पूर्व निर्धारित सोच से बचते हुए अपने गेंदबाजी विकल्पों का प्रभावी उपयोग करने पर ध्यान देना होगा। तीन मैचों की श्रृंखला में बेंगलुरु में खेले गये शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट से जीत के बाद न्यूजीलैंड ने 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरू टेस्ट में भारतीय टीम को पहली पारी में 46 रन पर आउट कर दिया। भारत ने दूसरी पारी में मजबूत जज्बा दिखाया लेकिन टीम न्यूजीलैंड को 36 साल बार भारतीय सरजमीं पर जीत दर्ज करने से रोकने में नाकाम रही। 

टॉम लैथम ने यहां दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमें परिस्थितियों से जल्दी सामंजस्य बैठाना होगा। अगर पिच से गेंद को अधिक टर्न मिलती है तो हमारी टीम में चार स्पिनर हैं। हम हालांकि पहले से निर्धारित सोच के साथ मैच में उतरने से बचना चाहेंगे।’’ लाथम ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस बात पर विचार किया है कि स्पिनरों का उपयोग कैसे किया जाए। न्यूजीलैंड के पास ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर और एजाज पटेल जैसे अनुभवी स्पिनर है तो वही रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स के पास भी कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी करने की क्षमता है।

 उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्पष्ट रूप से इस बारे में थोड़ा सोचा था कि यह कैसा दिख सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम पहले यहां थोड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि पिच वैसी होगी जैसा कि हमारे अभ्यास वाली पिचें हैं।’’ लाथम ने कहा कि न्यूजीलैंड भारत में जीत के 36 साल के इंतजार को खत्म करने वाली बेंगलुरु टेस्ट की उपलब्धि को लेकर आत्ममुग्ध नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ वह जीत बेहद खास है। खुद को ग्राहम डॉलिंग और जॉन राइट जैसे कप्तानों की सूची में देखना खास है। मेरे लिये यह हालांकि टीम प्रयास से मिली जीत थी।’’

टॉम लैथम ने कहा, ‘‘ हमने उसका जश्न मनाया लेकिन जल्द इस हमारा ध्यान अगले मुकाबले पर आ गया। हम पिछले सप्ताह की उपलब्धि पर आत्ममुग्ध होने से बच रहे है। हम उस जीत से आत्मविश्वास लेकर आगे बढ़ रहे है और उम्मीद है कि हम इस मैच में अच्छा करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उस जीत की सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे पास आत्मविश्वास है कि हम यहां आकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’’ 

लाथम ने कहा कि रचिन ने बेंगलुरु में 134 रन की अपनी पारी के दौरान बल्लेबाजी में आक्रामक और रक्षात्मक खेल का शानदार संतुलन दिखाया। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से उन्होंने पूरी पारी में खेला वह उत्कृष्ट था। उन्होंने कुछ शानदार साझेदारी की। उन्होंने जिस तरह से खेला वह वास्तव में महत्वपूर्ण था।’’ लाथम ने कहा कि चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट में टीम से बाहर रहे दिग्गज केन विलियमसन मुंबई में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी को लेकर चिकित्सकों के संपर्क में है। 

ये भी पढे़ं : IND vs NZ : 'सोशल मीडिया नहीं, मायने रखता है कि...', गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल का किया बचाव  

ताजा समाचार

पहलगाम आतंकी हमला: CCS की बैठक खत्म, सिंधु जल समझौते को रोका गया, अटारी में चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  
प्रतापगढ़ : आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने जताया आक्रोश,दी श्रद्धाजंलि
 प्रतापगढ़ : गैस रिसाव के बाद धमाके में झुलसे तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत
शाहजहांपुर: पहलगांव में आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश...फूंके गए आतंकवाद के पुतले