अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय पहुंची आठवीं पंच वर्षीय समीक्षा टीम, परखे विवि के कार्य

कुलपति ने टीम को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का दिया ब्यौरा, टीम ने किया निरीक्षण भी

अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय पहुंची आठवीं पंच वर्षीय समीक्षा टीम, परखे विवि के कार्य

कुमारगंज/अयोध्या, अमृत विचार। कृषि मौसम विज्ञान विभाग में संचालित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के मूल्यांकन के लिए आठवीं पंचवर्षीय समीक्षा टीम आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंची। टीम के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में बैठक कर कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में टीम के चेयरमैन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक प्रो. पंजाब सिंह और सदस्य के तौर पर वी.एन.एम.के.वी, परभणी के कुलपति डॉ. इन्द्रमणि मिश्र, आरवीएसकेवीवी ग्वालियर के पूर्व कुलपति डॉ अनिल कुमार सिंह, ओयूएटी भुवनेश्वर के पूर्व कुलपति डॉ सुरेंद्र नाथ पशुपालक, पीडीकेवी के पूर्व कुलपति डॉ विलास मधुकर राव भाले, डॉ पलानिस्वामी, सदस्य सेक्रेटरी डॉ जी. रवींद्रचारी, डॉ संतनू कुमार और बीएचयू वाराणसी के मुख्य वैज्ञानिक डॉ एकेनेमा मौजूद रहे।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विभिन्न गतिविधियों से टीम को अवगत कराया। कुलपति ने बताया कि यह प्रदेश का एक मात्र कृषि विश्व वि‌द्यालय है जिसमें कृषि मौसम विज्ञान विभाग संचालित है। इसके अलावा फसल मौसम अन्तरक्रिया के अंतर्गत अनाज, दलहनी एवं तिलहनी फसलों के साथ-साथ सब्जी एवं औद्यानिक फसलों तथा लाइवस्टॉक में भी शोध कार्य संचालित किये जा रहे हैं।  

28 लाख किसानों को मौसम पूर्वानुमान एवं मौसम आधारित कृषि परामर्श नियमित रूप से विभिन्न संचार माध्यमों से उपलब्ध कराया जा रहा है। परियोजना समन्वयक डॉ ए.के. सिंह द्वारा पांच वर्षों में किये गए शोध कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ सीताराम मिश्रा ने विभाग में शैक्षिक, शोध एवं प्रसार गतिविधियों की जानकारी समिति के समक्ष रखी। समीक्षा बैठक के बाद टीम ने मूल्यांकन के लिए प्रक्षेत्र पर शोध कार्यों एवं मौसम वेधशाला का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें-Hardoi News: हरदोई में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला 11 वर्षीया छात्र का शव, 5 दिन से था लापता