Kanpur: छात्रा को एक वर्ष से परेशान कर रहा शोहदा, घर से बाहर निकलना किया दुश्वार, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज
On
कानपुर, अमृत विचार। फीलखाना थानाक्षेत्र में एक छात्रा एक वर्ष से शोहदे से परेशान है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
छात्रा के अनुसार वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। आरोप है कि अंशु अग्रवाल पिछले एक वर्ष से आते जाते उसके साथ बदसलूकी व अभद्रता कर परेशान करता है। इस कारण उसे मानसिक पीड़ा हो रही है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रही है। इस डर के चलते उनका घर से निकला दुश्वार हो गया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत फीलखाना थाने में की। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।