CID ने किया इंस्पायर, महिला ने कर दिया इतना बड़ा कांड, पुलिस भी दंग

CID ने किया इंस्पायर, महिला ने कर दिया इतना बड़ा कांड, पुलिस भी दंग

लखनऊ, अमृत विचार: नगराम के लोधपुरवा गांव में 15 अक्टूबर की देर रात किसान की बहू के गले पर चाकू और पोते अयांश पर असलहा तान कर जेवर व कैश लूटने की कहानी जांच में फर्जी निकली। उधारी की देनदारी से बचने के लिए बहू रोशनी ने फर्जी लूटकांड की पटकथा तैयार की थी। लूट की मनगढ़ंत कहानी तैयार करने के लिए उसने सीआईडी एपिसोड देखा था। पुलिस की जांच में खुद महिला ने कथित लूट की कहानी बयां करते हुए गलती स्वीकार की।

एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि 16 अक्टूबर की सुबह लोधपुरवा निवासी किसान राम प्रसाद लोधी के घर धावा बोल कर जेवर और 5 हजार रुपये लूटे जाने की सूचना मिली थी। किसान की बहू रोशनी ने दावा किया था कि तीन बदमाश चाकू और असलहा लिए थे। रोशनी के विरोध करने पर बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटपाट की थी। रोशनी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

एसओ विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगालने पर कोई प्रमाण नहीं मिले। वारदात के वक्त घर में मौजूद राम प्रसाद लोधी, उनकी पत्नी और बेटी से भी पूछताछ की गई। जिन्होंने बताया कि बहू ने सुबह बदमाशों की सूचना दी थी। शक होने पर पुलिस ने रोशनी के बयान लिए। बयान में विरोधाभास देख पुलिस को उस पर शक हुआ।

शक के आधार पर पुलिस ने रोशनी से पूछताछ की। पहले तो वह लूट की बात कहती रही, लेकिन सवालों के आगे टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया। रोशनी ने बताया कि घर में आर्थिक तभी है। परिवार कर्जे में डूबा है। कई लोगों को रुपये देने हैं। बकाएदार घर आकर तकादा करते हैं। बकाएदारों की आए दिन की फजीहत से बचने के लिए वह रास्ता खोजने लगी। इसी दौरान टीवी पर सीआईडी सीरियल देखते हुए उसे लूट की कहानी गढ़ने की प्लानिंग की। एसओ ने बताया कि रोशनी की निशानदेही पर घर के पिछले हिस्से में छिपाए गए जेवर और रुपये भी बरामद किए। उन्होंने बताया कि पहले से दर्ज रिपोर्ट में फाइनल रिपोर्ट लगाई जाएगी। साथ ही रोशनी के खिलाफ झूठा सूचना दर्ज कराने की धारा में भी रिपोर्ट दर्ज होगी।

यह भी पढ़ेः इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट आज से शुरू, लगभग 2,300 प्रतिभागियों लेंगे भाग

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा