Bareilly: चालान से बचना है तो न करें ये काम, 'राव साहब' लिखने पर देने पड़े 24 हजार रुपए

Bareilly: चालान से बचना है तो न करें ये काम, 'राव साहब' लिखने पर देने पड़े 24 हजार रुपए

बरेली, अमृत विचार: बुलेट की नंबर प्लेट पर राव साहब लिखकर सड़क पर रौब दिखाने वाले का पीटीओ ने 24 हजार रुपये का चालान काटा। इसके अलावा निजी वाहन के ड्राइवर को प्रशिक्षण वाहन में ट्रेनिंग देने पर 20 हजार रुपये का चालान किया गया।

आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार की दोपहर पीटीओ रमेश प्रजापति बदायूं रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बुलेट सवार को रोका। चेक करने पर पाया कि नंबर प्लेट पर राव साहब लिखा हुआ था। इसके बाद उसका 24 हजार रुपये का चालान काटा गया। 

वहीं दूसरी बुलेट का पटाखा युक्त साइलेंस लगा होने पर 16 हजार का चालान काटा गया। इसके अलावा कैंट क्षेत्र में एक निजी कार में अनाधिकृत रूप से डबल कंट्रोल प्रणाली लगाकर वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। उसका 20 हजार रुपये का चालान काटा गया। प्रशिक्षण कार में एक ड्राइवर का नए मानक के अनुसार लाइसेंस नहीं था, उसका भी 17 हजार रुपये का चालान काटा गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: दिवाली पर यात्रियों की मौज, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे