बेंगलुरुः इमारत ढहने से पांच की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

बेंगलुरुः इमारत ढहने से पांच की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

कर्नाटक: कर्नाटक में बेंगलुरु के बाबूसापल्या में एक निर्माणाधीन इमारत ढह जाने के बाद खोज एवं बचाव अभियान के दौरान चार और लोगों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन शवों के मिलने के बाद, हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या अब पांच हो गई है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई थी जिसके बाद से ही अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल की टीम घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान चला रही हैं। उसने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही थी।

पूर्वी बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त डी. देवराज ने बताया, ‘‘अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं और पांच अन्य घायल हैं। मलबे में अभी अन्य तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें ढूंढने के लिए बचाव अभियान जारी है।’’ उन्होंने बताया कि अब तक 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह सात मंजिल इमारत थी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पूरी इमारत ढह गई जिससे लोग उसके मलबे में दब गए। 

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन, पहले रोड शो करेंगी