Mathura News: मथुरा में आबकारी के छापे में साढ़े 6 करोड़ के जेवर बरामद

Mathura News: मथुरा में आबकारी के छापे में साढ़े 6 करोड़ के जेवर बरामद

मथुरा। मथुरा जिले के मांट क्षेत्र के अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर पुलिस, राज्य कर सचल दल एवं आबकारी विभाग की टीम के द्वारा मारे गए संयुक्त छापे में 12 किलोग्राम से अधिक वजन के सोने के जेवरात पकड़े गए हैं। यह आभूषण दिल्ली से बिहार के देवरिया जिले में एन्डीवर कार से ले जाए जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार 16 नग में पैक किये गए जेवरात का सही वजन 12.387 किलोग्राम है। बरामद माल की कीमत पुलिस के अनुसार लगभग साढे छह करोड़ रुपये है। कार में चल रहे दोनों व्यक्ति बरामद ज्वेलरी के बारे में सही स्पष्टीकरण नहीं दे सके। सहायक कर आयुक्त करतार सिंह ने बताया कि कार के चालक को नेाटिस दिया गया है।

नियम के अनुसार वाहन चलाने वाले को ही उसका मालिक माना जाता है। माल को गाड़ी समेत जब्त कर लिया गया है तथा कार में चल रहे दोनों लोगों एवं चालक को तीन दिन में आकर माल के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि माल उन्ही की उपस्थिति में खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें :- सिपाही की पत्नी और बेटे को अगवा करने की कोशिश : शोर मचाने पर भीड़ जुटने लगी तो भागे फॉर्च्यूनर सवार