बदायूं: बार के सचिव अरविंद ने इस्तीफा देकर चौंकाया, दोबारा चुनाव कराने की मांग

बदायूं: बार के सचिव अरविंद ने इस्तीफा देकर चौंकाया, दोबारा चुनाव कराने की मांग

बदायूं, अमृत विचार। जिला सिविल बार एसोसिएशन में लंबे समय से सचिव रहे अरविंद पाराशरी ने मंगलवार को सचिव पद के साथ ही सदस्यता से भी इस्तीफा देकर सभी को चौका दिया है। उन्होंने एल्डर कमेटी को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे को स्वीकार करके सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव कराने को कहा है।

वरिष्ठ अ​धिवक्ता अरविंद पाराशरी ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सिविल बार एसोसिएशन के भवन और कक्ष का उच्चीकरण करवाया। इसके अलावा भी तमाम कार्य करवाए। दातागंज में सिविल जज जूनियर डिवीजन को पांच लाख रुपए तक के मुकदमे सुनने का अधिकार था लेकिन उन्होंने जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल से बात करके केवल एक लाख रुपए तक की पत्रावलियां जाने देने की मांग पूरी कराई। हर वकील की व्यक्तिगत समस्या में साथ दिया। उन्होंने बार का रजिस्ट्रेशन और एफिलेशन कार्य कराए। बार भवन के सामने की सड़क तत्कालीन चेयरमैन आबिद रजा से कहकर बनवाई थी। साल 1998 में बार के भवन का जीर्णोद्धार कराया। सभी ने उनके कार्य की प्रशंसा की है। उनके त्यागपत्र से सभी अचंभित हैं। एल्डर कमेटी के सदस्य अनवर आलम ने कहा कि अरविंद पराशरी का त्याग पत्र मिला है। जल्द ही बार एसोसिएशन की सभा बुलाई जाएगी। उनके अचानक त्यागपत्र देने से अचंभित हैं।

ये भी पढ़ें - बदायूं: दूध बेचने गए दूधिया का डेढ़ माह बाद भी नहीं लगा सुराग

ताजा समाचार

मुरादाबाद : रेलवे के बंद मकान में मिला नगर निगम के सफाई कर्मी का शव, तीन दिन से था लापता 
प्रयागराज: 31 तक पूरा होगा महाकुंभ के लिए भूमि आवंटन, 8 हजार से 10 हजार संस्थाओं के आने की है संभावना
Bareilly: बीच सड़क पर उतारे कपड़े...किन्नर और घुमंतू महिलाएं आमने-सामने, पुलिस के भी छूट पसीने
2024 में खेल प्रशासन: आईओए में जारी रही उठापटक, भारत की ओलंपिक 2036 की दावेदारी ने भी सुर्खियां बटोरी
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ‘बॉडी बिल्डरों’ और पहलवानों को ‘आप’ में किया शामिल 
‘आप’ ने कांग्रेस पर लगाया भाजपा से मिलीभगत का आरोप, ‘इंडिया’ गठबंधन से निकलवाने की दी धमकी