कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों की तलाशी...दीपावली को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ाई गई, जीआरपी ने यात्रियों को जागरूक भी किया

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों की तलाशी...दीपावली को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ाई गई, जीआरपी ने यात्रियों को जागरूक भी किया

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली त्योहार पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए जीआरपी ने ट्रेनों में कई संदिग्ध यात्रियों की तलाशी ली और बैग को खुलवाकर भी देखा। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। ट्रेनों के महिला कोचों में जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह की अगुवाई में स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की गई और स्टेशन पर कई दिनों से घूमते दिखाई दिये लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई। उनका पूरा ब्यौरा भी नोट किया गया। 

जीआरपी ने स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की तलाशी ली और यात्रियों को जागरूक भी किया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि ट्रेनों में महिला कोचों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दस महिला दरोगा-कांस्टेबिल की टीम को स्टेशन के अलावा ट्रेनों में तैनात किया गया है। 

जीआरपी ने यात्रियों को जागरूक किया 

- किसी अनजान से खाने-पीने की वस्तु नहीं लें
- सफर में किसी अनजान से दोस्ती नहीं करें
- आसपास कोई लावारिस वस्तु दिखे तो जीआरपी को सूचित करें
- अपने सामान को और बच्चों को अपनी नजरों के सामने रखें। 
- किसी अनजान बच्चे को अकेला देखें तो जीआरपी को बताएं

ये भी पढ़ें- Kanpur: हैलो में हीरा बोल रहा हूं...तुम्हारे अकाउंट में 1 लाख रुपये डलवा रहा हूं, मुझे ट्रांसफर कर देना, कहकर काट लिए लाखों रुपये