बरेली: मिलावट खोरों की खैर नहीं, मिठाई फैक्ट्री से 560 किलो पतीसा जब्त
By Vikas Babu
On
बरेली, अमृत विचार: दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक के लिए अभियान शुरू कर दिया है। टीमों ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों से 92 हजार 880 रुपये की कीमत के खाद्य पदार्थ जब्त किए।
इनमें गांव जित्तौर में मिठाई फैक्ट्री से 560 किलो पतीसा जब्त किया और मौके पर 55 किलो पतीसा नष्ट कराया। टीम ने एक नमूना भी लिया। इसके अलावा 40 किलो मैदा जब्त कर नमूना लिया। यहीं से 12 किलो रिफाइंड पाम ऑयल जब्त कर नमूना लिया। इसके अलावा गौंटिया पचदेवरा से बर्फी और कतली का एक-एक नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के अनुसार लिए गए नमूनों को जांच के लिए लखनऊ की लैब भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: कैसे होगा एक लाख का लक्ष्य पूरा? अब तक 856 लोगों को मिले कनेक्शन