पुलिस स्मृति दिवसः अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को पुलिस ने दी श्रद्धांजलि, कहा- हमेशा रहेंगे ऋणी

पुलिस स्मृति दिवसः अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को पुलिस ने दी श्रद्धांजलि, कहा- हमेशा रहेंगे ऋणी

अमेठी, अमृत विचारI पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वीर शहीदों को याद करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया। कार्यक्रम में पुलिस ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर पर विपक्षी पार्टियां अक्सर सवाल उठाती हुई नजर आती हैं। पर उन्हें एनकाउंटरों में शहीद हुए पुलिस के जवानों के बारे में या उनके परिवार का कभी भी हाल-चाल लेना तक भी जरूरी नहीं समझती है। आज उन्हीं पुलिस के वीर जवानों को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है, जो यह तो अपराधियों की गोली का निशाना बनाकर शहीद हो जाते हैं या फिर ईमानदारी से पुलिस ड्यूटी करते हुए शहीद होते हैं। 

_2024 (91)

सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र प्रताप एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण अमेठी जिले के सभी थानाध्यक्षों, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन और जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने वीर सपूतों को सैल्यूट करते हुए उनके परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आपने देश के लिए जो बलिदान दिया है, पूरा देश उसका हमेशा ऋणी रहेगा।

यह भी पढ़ेः 'काले हिरण को सलमान खान ने मारा था', एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने किया खुलासा, बोला- मैं मांग लूंगी माफी

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा