पीलीभीत: डंपर ने मारी टककर तो उड़ गए डनलप के परखच्चे, एक की मौत

पीलीभीत: डंपर ने मारी टककर तो उड़ गए डनलप के परखच्चे, एक की मौत

पीलीभीत, अमृत विचार। बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर अप्सरा नदी पुल के पास डंपर और डनलप की टक्कर हो गई। हादसे में डनलप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मृतक का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

हादसा सोमवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला पुरैना के रहने वाले 26 वर्षीय गंगाराम उर्फ पिंटू पुत्र दोदराम अपने भतीजे अरुण कुमार के साथ डनलप लेकर अप्सरा नदी की तरफ जा रहे थे। हाईवे पर अप्सरा नदी पुल के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे डंपर ने डनलप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डनलप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में डनलप सवार दोनों लोगों को सीएचसी भेजा गया। वहां चिकित्सक ने गंगाराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहानाबाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - बरेली : प्रदेश का सबसे बड़ा सालिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट होगा सरथापुर, टेंडर की प्रक्रिया शुरु

ताजा समाचार

Bareilly: तीन रेस्टोरेंट पर जुर्माना, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने सामान किया जब्त 
पीलीभीत: अनुकूल पर्यावास मिला तो पीटीआर में वैश्विक स्तर के पक्षियों की शुरू हुई आमद, 10 से प्रजाति मौजूद
CM योगी ने कल्याण सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- समाज के पुनर्निर्माण में उनका अविस्मरणीय योगदान
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, एक पुलिसकर्मी ने भी जान गंवाई 
गोंडा: टेढ़ी नदी पुल पर पलटा टमाटर से भरा ट्रक, स्थानीय लोगों ने बचाई चालक और खलासी की जान 
जो बाइडन ने हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज सोरोस को ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ किया प्रदान