बदायूं : पुल से गिरकर हुई थी श्रमिक की मौत, पत्नी ने ठेकेदार पर दर्ज कराई रिपोर्ट
महिला ने सीओ बिसौली से की थी शिकायत तो ठेकेदार पर हुई कार्रवाई
बदायूं, अमृत विचार । गंगा एक्सप्रेस वे के पुल पर काम करने के दौरान एक श्रमिक की मौत हो गई थी। ठेकेदार ने श्रमिक की पत्नी को मुआवजा दिलाने की बात कही। उससे कई सादा कागज पर अंगूठे भी लगवाए। मुजावजा न मिलने पर महिला ने ठेकेदार से कहा। आरोप है कि खुद को फंसता देखकर ठेकेदार ने महिला के बैंक खाते में 2.25 लाख रुपये जमा कराए लेकिन बाकी के रुपये नहीं दिए। महिला ने सीओ से इसकी शिकायत की। सीओ के आदेश पर ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजानपुर निवासी अंगूरी देवी ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गंगा एक्सप्रेस वे की परियोजना के कंपनी के ठेकेदार मुकेश शर्मा उनके पति हरवीर से गांव भानपुर के ईंट भट्टे के पास पुल का निर्माण कार्य करा रहे थे। ठेकेदार ने बिना सुरक्षा बेल्ट व संसाधनों के जबरन उनके पति को पुल के ऊपर चढ़वा दिया। उनके पति पुल के ऊपर काम करने करते समय नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि ठेकेदार ने अंगूरी देवी के अनपढ़ होने का फायदा उठाया और धोखाधड़ी करके कई सादा कागजों पर उनका अंगूठा लगवा लिया। इसके बाद एक दिन ठेकेदार महिला के घर पहुंचा और बताया कि पति के मुआवजे के रुपये आए हैं। अपनी और बच्चों की आइडी लेकर कंपनी के कार्यालय चलो। वह महिला को किसी ऑफिस में ले गया। जहां एक अधिवक्ता से कहा कि इनकी मुआवजा की फाइल तैयार कर दो। वहां भी कागज पर महिला का अंगूठा लगवा लिया। फिर ठेकेदार ने कहा कि चलो, मुआवजा के रुपये चेक से महिला के घर पहुंच जाएंगे। कई दिनों तक इंतजार के बाद भी मुआवजा नहीं मिला तो महिला ने जानकारी की। ठेकेदार ने उनके पति की मौत पर अज्ञात गाड़ी पर मुकदमा कराने की बात कही। आरोप है कि ठेकेदार ने अपने ऊपर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होने के डर से उसके बैंक खाते में 2 लाख 25 हजार रुपये डलवा दिए। बाकी के 9.50 लाख रुपये नहीं दिए। महिला ने बाकी के रुपये मांगे तो ठेकेदार टालमटोल करता रहा। महिला की शिकायत पर सीओ ने जांच कराई तो ठेकेदार दोषी मिला। सीओ बिसौली के आदेश पर ठेकेदार के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।