हल्द्वानी: कॉलेज के बाहर छात्रगुटों में जूतमपैजार, दो गिरफ्तार

हल्द्वानी: कॉलेज के बाहर छात्रगुटों में जूतमपैजार, दो गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज के बाहर दो छात्र गुटों के बीच जमकर जूतमपैजार हो गई। पोस्टर चस्पा करने को लेकर आमने-सामने आये गुटों ने पत्थर भी चलाये। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख सभी फरार हो गए, लेकिन दो छात्र नेता पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हालांकि जब गिरफ्त में आये आरोपियों के खिलाफ किसी ने तहरीर नहीं दी तो पुलिस ने चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया। 

घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की है। बताया जाता है कि एक छात्र संघ पदा​धिकारी अपने समर्थक के प्रचार के लिए साथियों के साथ पोस्टर लगा रहा था। तभी वहां चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशी के समर्थकों का दूसरा गुट पहुंच गया। आमने-सामने आने पर हूटिंग हुई, बहस हुई और फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी।

कुछ लड़कों ने पत्थरों से भी हमला किया। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जैसे ही मारपीट की सूचना मिली तो भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र राणा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गए, लेकिन एक छात्र संघ पदा​धिकारी और एक छात्र नेता पकड़ लिए गए, जिन्हें पुलिस चौकी ले आई।

हालांकि कोई भी पक्ष तहरीर देने चौकी नहीं पहुंचा। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि छात्र संघ पदा​धिकारी और एक छात्र नेता के बीच आपसी कहासुनी हो गई थी। दोनों में हाथापाई हुई। किसी की ओर से तहरीर न मिलने पर दोनों को चेतावनी देकर छोड़ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: सिटी मजिस्ट्रेट साहब...दुकान तोड़ी तो जान दे दूंगा 

ताजा समाचार

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने मकर संक्रांति, माघ बिहू, उत्तरायण पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
Bareilly: ट्रेनों में उमड़ी भीड़, यात्रियों से खचाखच भरा AC कोच...RPF ने खींचकर बाहर निकाला
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के त्रिवेणी तट पर एकता और समरसता का अद्भुत नजारा, विविधताओं में दिखा एकता का उत्सव
महाकुंभ में उमड़ा आस्था का समुद्र: मकर संक्रांति पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई अमृत डुबकी, देखें तस्वीरें
दक्षिण अफ्रीका में बड़ा हादसा: खदान में फंसने से 100 खनिकों की मौत
Mahakumbh 2025: अक्षयवट के पास एडीएम को पड़ा दिल का दौरा, चिकित्सकों ने बचाई जान, एमपी से आई महिला की मौत