प्रधानमंत्री आज वाराणसी से देश को देंगे कई सौगात, 23 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास 

प्रधानमंत्री आज वाराणसी से देश को देंगे कई सौगात, 23 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास 

लखनऊ, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को दीपावली की सौगात देने के लिए रविवार को वाराणसी पहुंचेंगे। वे 6,611.18 करोड़ की वाराणसी समेत देश के कई प्रदेशों में भी 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। अपने सांसद का भव्य स्वागत करने के लिए काशी तैयार है।

_2024 (47)

प्रधानमंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। कार्यक्रम में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक समेत कई केंद्रीय और राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के मौजूद रहने की भी संभावना है। सिविल एविएशन, ओलिंपिक संघ आदि के पदाधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं । मोदी का ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से स्वागत की तैयारी पूरी हो गई है। मोदी बाबतपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट से हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन के बाद सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचकर परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के एक बड़ी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। वे यहीं से रीवा, अंबिकापुर, सरसावा, बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट से जुड़े कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ेः उलटफेर कर गुजरात की अदिति बनी चैंपियन, पुरुष वर्ग में हरियाणा ने जीता खिताब