अनियंत्रित होकर पलटी लग्जरी बस, चार यात्री हुए घायल

अनियंत्रित होकर पलटी लग्जरी बस, चार यात्री हुए घायल

एक की हालत गंभीर, रेफर जायस, अमेठी। लखनऊ से बनारस जा रही एक लग्जरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बस में सवार चार यात्री घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बीती रात एक बस लखनऊ से सवारी लेकर बनारस जा रही थी …

एक की हालत गंभीर, रेफर

जायस, अमेठी। लखनऊ से बनारस जा रही एक लग्जरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बस में सवार चार यात्री घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बीती रात एक बस लखनऊ से सवारी लेकर बनारस जा रही थी थी। रास्ते में जैसे ही वह थानाक्षेत्र फुरसतगंज के तेंदुआ चौराहे के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस की मदद से घटना में घायल 55 वर्षीय आरपी मिश्रा निवासी आराबिहार, 40 वर्षीय विनोद तिवारी निवासी वाराणसी, 34 वर्षीय संजीव उपाध्याय निवासी बावतपुर वाराणासी व 41 वर्षीय अभय कुमार राय निवासी वाराणसी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फुरसतगंज उपचार के लिये ले जाया गया। जहां अभय कुमार राय की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अन्य को प्रथम उपचार के उपरांत अन्य साधन से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी अंगद सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।