बाराबंकी: टिकैतनगर कोतवाल पर गिरी गाज, एसपी ने कई कोतवाली प्रभारियों को किया इधर से उधर
माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर नियंत्रण न कर पाने के चलते कार्रवाई
बाराबंकी, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने कई कोतवाली प्रभारियों को इधर से उधर किया है। कस्बा इचौली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर नियंत्रण न कर पाने के लिए टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र को वहां से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। इनके स्थान पर रामनगर के प्रभारी निरीक्षक को भेजा गया है।
इसी क्रम में शहर कोतवाल अजय त्रिपाठी को रामनगर का प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया जबकि पुलिस लाइन से आलोक मणि त्रिपाठी को नया शहर कोतवाल बनाया गया है। लाइन से ही आलोक वर्मा अब साइबर सेल के नए प्रभारी निरीक्षक होंगे जबकि यहां पर तैनात विजयवीर सिंह सिरोही को प्रतीक्षा रत रखा गया है। बताते चलें कि टिकैतनगर थाना क्षेत्र के कस्बा इचौली में मूर्ति विसर्जन जुलूस एक मस्जिद के सामने रोक दिया गया।
आरोप है कि इस दौरान नारेबाजी हुई, वहीं गुलाल मस्जिद पर फेंका गया। जुलूस का समय तय होने के बाद भी मस्जिद के सामने लोग काफी देर तक रुके। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को पकड़ा गया था। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई थी।
ये भी पढ़ें- बहराइच सांप्रदायिक हिंसा पर जानिए क्या बोले दोनों समुदाय के लोग, चश्मदीदों ने बताया आंखों-देखा हाल