संभल: बुलडोजर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले में पहुंचा तो जानिए क्या हुआ...
सर्च आपरेशन में 20 घरों की सघन तलाशी,पकड़ी बिजली चोरी, तोड़ा अतिक्रमण
संभल, अमृत विचार। संभल में हुई हिंसा के बाद उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए चला रहे अभियान के तहत बुधवार को एक बार फिर से सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले में डीएम व एसपी की मौजूदगी में आरएएफ जवानों और भारी पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 20 घरों में सघन सर्च अभियान चलाया गया। वहीं बिजली विभाग ने बिना कनेक्शन के छह घरों से सैकड़ों घरों को बिजली दिए जाने का मामला पकड़ा। अतिक्रमण पर बुलडोजर भी गरजा।
डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, एएसपी श्रीश्चंद्र भारी, सीओ सदर अनुज कुमार चौधरी,सीओ असमोली आलोक कुमार सिद्धू, भारी पुलिस बल और आरएएफ की महिला एवं पुरुष टुकड़ी के साथ बुधवार को दोपहर सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ला दीपा सराय पहुंचे। अधिकारियों के निर्देश पर यहां अपराधियों की धरपकड़ के लिए घरों में सर्च आपरेशन चलाया गया। पुलिस ने छापेमारी करते हुए घरों में जाकर सघन सर्च आपरेशन किया। घरों को पूरी तरह से खंगाला गया। हड़कंप के माहौल के बीच कुछ लोग घर छोड़कर निकल भी गए और तरह-तरह की चर्चा का माहौल बना रहा।
एसपी ने बताया कि खास मुखबिर ने सूचना दी थी कि यहां कुछ अपराधियों के घर हैं और कुछ असलहा भी हैं। मोहल्ला दीपा सराय और तिमरदास सराय में करीब 20 घरों में सर्च आपरेशन चलाया गया। यहां सोमवार को हिस्ट्रीशीटरों और अन्य संदिग्धों सहित 13 घरों में सर्च अभियान चला था। दो घरों से तमंचे जबकि एक हिस्ट्रीशीटर के घर से 93 पुड़िया स्मैक बरामद हुई थी। पुलिस ने तीन दर्जन बाइकों का चालान करते हुए चार को सीज भी किया था। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 20 घरों में सर्च की गई लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस की शहर में सतर्कता और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें - संभल: नई दुनिया बसाने घर से भाग रहा था प्रेमी जोड़ा, मगर सड़क हादसे में चली गई युवक की जान