कासगंज: एसडीएम की पंचायत अध्यक्ष से हाथापाई के मामले ने पकड़ा तूल; अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- यूपी में सरकारी पर अपराधी भारी

धीमे-धीमे प्रकरण को मिल रही है हवा, अभी तक दर्ज नहीं हुआ कोई भी मामला

कासगंज: एसडीएम की पंचायत अध्यक्ष से हाथापाई के मामले ने पकड़ा तूल; अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- यूपी में सरकारी पर अपराधी भारी

कासगंज, अमृत विचार। पटियाली एसडीएम और भरगैन पंचायत अध्यक्ष के बीच हुई हाथापाई का मामला अब तूल पकड़ गया है। अभी तक मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एडीएम मामले में जांच कर रहे हैं। इस बीच विपक्ष ने भी राजनीतिक रोटियां सेकना शुरू कर दी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि सरकारी पर अपराधी भारी। उसके बाद मामले को और भी हवा मिलती दिखाई दे रही है।

Clipboard - 2024-10-18T214241.573
 
गुरुवार को पटियाली एसडीएम कुलदीप सिंह एवं भरगैन के चेयरमैन चमन सेठ के बीच हाथापाई हुई। एसडीएम का कहना रहा कि अवैध रूप से जेसीबी चलाकर अध्यक्ष खनन कर रहे थे। जबकि अध्यक्ष का कहना था कि एसडीम ने एक मामले में पट्टा करने के नाम पर आठ लाख रुपये मांगे थे। 

चार लाख रुपये पूर्व में दे दिए थे। रुपये वापस मांगने पर एसडीएम ने उनके साथ अभद्रता की। हालांकि, वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एसडीएम और अध्यक्ष के बीच काफी अभद्रता हो रही है। इधर विपक्ष ने तंज कसना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि सरकारी पर अपराधी भारी है। 

इस बात को लेकर स्थानीय अधिकारी को स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे। इधर अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले में एडीएम राकेश कुमार पटेल जांच कर रहे हैं। उन्होंने भी स्पष्ट किया है कि अभी मामला विचाराधीन है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

मामला विचाराधीन है। जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से जानकारी की जाएगी। उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।- राकेश कुमार पटेल, एडीएम
 
अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए कोई मामला पुलिस की ओर से नहीं बनता है। जेसीबी जब्त कर ली गई है। इस जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था।- गोविंद बल्लभ शर्मा, कोतवाली प्रभारी पटियाली 

मेरे साथ एसडीएम ने काफी अभद्रता की और धमकियां दीं। मैंने इसमें क्या गलत किया कि उनसे रुपये वापस मांग लिए। यदि यह गलत है तो फिर सही क्या है? मैं तो जिला अधिकारी के समक्ष अपनी बात रख चुका हूं। उनका जो निर्णय होगा, उसे स्वीकार करूंगा।- चमन सेठ, चेयरमैन भरगैन

यह भी पढ़ें- बदायूं: बचपन से झाड़ता था रौब, लॉरेंस गैंग से मिला तो बन गया शूटर, यहां जानिए शूटर योगेश की कहानी...