25 हजार से अधिक लोग हुए रोड़ हादसे का शिकार, प्रत्येक जिले में बनेंगे दो-दो मॉडल सेफ रोड

अधिक दुर्घटना वाली सड़कों को चिह्नित करेगा परिवहन विभाग

25 हजार से अधिक लोग हुए रोड़ हादसे का शिकार, प्रत्येक जिले में बनेंगे दो-दो मॉडल सेफ रोड

लखनऊ, अमृत विचार: सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रत्येक जिले में एक नेशनल और एक स्टेट हाईवे को मॉडल सेफ रोड बनाया जाएगा। इसके लिए उन सड़कों को चिन्हित किया जाएगा, जहां तीन वर्ष में 10 से अधिक सड़क हादसे हुए हैं। सड़कें चिन्हित करने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को दी गई है। मॉडल सेफ रोड पीडब्ल्यूडी बनाएगा। दोनों विभागों ने काम शुरू कर दिया है।

लोक निर्माण विभाग में सड़क सुरक्षा से जुड़े अधिकारी बतातें हैं कि केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर प्रदेश में कवायद कर दी गई है। इस संबंध में पहली बैठक 19 सितंबर को हुई थी। प्रस्तावित मॉडल सेफ रोड का आडिट कराया जाएगा। आडिट में मॉडल सेफ रोड में आने वाली दिक्कतें दूर करने के संबंध में प्रस्ताव बनाया जाएगा। इस प्रस्ताव पर अगली सड़क सुरक्षा की बैठक में रखकर मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद पीडब्लूडी मॉडल सेफ रोड बनाने के लिए काम शुरू करेगा।

मॉडल सेफ रोड पर ये सुधार होंगे-

-दुर्घटना के कारण का पता लगाएंगे।
-सड़क की डिजाइन की जांच होगी
-सुधार के कारणों को चिन्हित करेंगे
-स्पीड ब्रेकर, दिशासूचक बोर्ड लगेंगे
-सभी हादसे की वजह की रिपोर्ट बनेगी

फैक्ट

-2023 में 70 फीसदी नेशनल और स्टेट हाईवे पर हुए
-25 हजार हादसों में 13700 लोगों की जान चली गई

एक अक्टूबर को शासन की ओर से कार्यवृत्त जारी कर दिया गया है। सभी आरटीओ को मॉडल सेफ रोड चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। जहां लोक निर्माण मॉडल सेफ रोड की आडिट कराते हुए कार्ययोजना तैयार करेंगे। इससे काफी हद तक सड़क हादसे रोकने में कामयाबी मिलेगी।
पुष्पसेन सत्यार्थी, अपर परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा

यह भी पढ़ेः पत्थरों पर उभर रहीं कल्पनाएं, बोलती हैं मूर्तियां

ताजा समाचार

झारखंड विधानसभा चुनावः पहली बार वोट डालेंगे 11.84 लाख मतदाता, 1.13 लाख मतदाता 85 साल से अधिक
Kundarki Assembly By Elections : पहले दिन तीन कांग्रेस नेताओं ने खरीदे पर्चे, 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं दरक्शा खान भी शामिल 
Jharkhand Assembly Elections 2024: आजसू को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा 
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे का दावा- हरियाणा की तरह महाराष्ट्र चुनाव भी जीतेंगे सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन
उन्नाव में साइबर ठगों के हौसले बुलंद: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से ठगे 8-8 लाख
PAK vs ENG : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रन से हराया, स्पिनर नोमान अली-साजिद खान ने लिए सभी 20 विकेट