लखीमपुर खीरी: विवाहिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज थे आरोपी

लखीमपुर खीरी: विवाहिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली के मोहल्ला अर्जुनपुरवा निवासी रितु कश्यप पत्नी स्व. पवन कश्यप को ससुरालियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना व कस्बा नीमगांव निवासी मायके वालों ने बताया कि रितु कश्यप की शादी आठ साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर दामाद पवन और पुत्री रितु को मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे थे। इससे नाराज पवन ने आत्महत्या कर ली थी। दामाद के आत्महत्या करने के बाद आरोपी पुत्री को आए दिन घर से निकाल देते थे। पुत्री रितु घर में मौजूद सामान वापसी को लेकर कार्रवाई करने के लिए महिला थाना जा रही थी। इससे नाराज ससुर ने दरवाजे की कुंडी बंद कर ली और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: लखनऊ के युवक से 87 लाख की ठगी, सरकारी जमीन दिलाने का दिया था झांसा