बाराबंकी: विधायक को थप्पड़ पड़ने से योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू

अपना दल कमेरावादी ने डॉ.सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर निकाला मार्च

बाराबंकी: विधायक को थप्पड़ पड़ने से योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू

बाराबंकी, अमृत विचार। पिछड़ा, दलित और मुसलमान पर हो रहे जुल्म के खिलाफ अपना दल कमेरावादी ने पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर विरोध मार्च निकाला और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि योगी सरकार में पीडीएम यानी पिछड़ा, दलित और मुसलमान वर्ग पर अत्याचार हो रहा है। पूर्व में सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच न होने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। 

पिछड़ा वर्ग के विधायक योगेश वर्मा पर पड़े थप्पड़ से योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीडीएम पर हो रहा अत्याचार जवाब दे योगी सरकार जैसे नारे लगाते हुए हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

मुख्य अतिथि हाफिज मोबीन ने कहा कि डॉ.सोनेलाल पटेल की हत्या पिछड़ों के ऊपर अपराध की पराकाष्ठा का सबसे  बड़ा उदाहरण है। जिसकी सीबीआई जांच आज तक इन सरकारों ने नहीं किया। जिसके लिए सीधे तौर पर केंद्र व प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। इस प्रदर्शन में रमेश पटेल, अनुराग, रामपाल, लायकराम, अजय यादव, सुशील, जितेंद्र, फुरकान, गिरिजा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल की बेटी ने एसटीएफ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- पिता, भाइयों, पति और देवर का कर सकती है एनकाउंटर