कासगंज: सड़क पर खड़े दो आयसर कैंटर धूं-धूकर जले, लाखों का नुकसान

वाहनों में आग लगने से क्षेत्र में मची अफरा, तफरी

कासगंज: सड़क पर खड़े दो आयसर कैंटर धूं-धूकर जले, लाखों का नुकसान

कासगंज, अमृत विचार। गंजडुंडवारा सुजावलपुर सुन्नगढी रोड पर खडे दो आयसर कैंटर मे देर रात्रि अचानक आग लगने की घटना से इलाके मे अफरा तफरी मच गई। आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनो कैंटर जलकर खाक हो गए। मामले में वाहन स्वामी ने दो नामजदो पर आग लगाए जाने का आरोप लगाया है।

गांव सुजावलपुर निवासी दानिश व अंसार के आयसर कैंटर प्रतिदिन की भांति सुजावलपुर सुन्नगढी रोड स्थित मंदिर के पास खडे थे, रात्रि लगभग 3 बजे दोनों कैंटर से अचानक आग की भीषण लपटे उठने लगीं। आसपास के लोगों द्वारा सूचना वाहन स्वामियो एवं कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे वाहन स्वामियों एवं पुलिस द्वारा पानी की सहायता से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों कैंटरों के टायर आदि जलकर खाक हो चुके थे। मामले में ट्रक स्वामी दानिश व अंसार ने बताया घटना में दोनों  कैंटरो में लगभग 3 -3 लाख का नुकसान हुआ है। पुरानी कहासुनी की बात को लेकर सुजावलपुर निवासी फरमान व उवैस पर आग लगाने की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। दोनों नामजदों के विरुद्ध थाना पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना के सम्बंध मे नामजद लोगों के विरुद्ध तहरीर प्राप्त हुई है। आग लगने की घटना की जांच की जा रही है