बाराबंकी: दंगल में सजेगा नामी गिरामी पहलवानों जमघट, महिला पहलवान भी दिखाएंगी दांवपेंच
देश के हर कोने से आ रहे पहलवान
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। देवा मेला के दौरान होने वाली तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में इस बार देश-विदेश के नामी गिरामी पहलवानों का जमघट लगेगा। जिसमें महिला पहलवान भी अपने-अपने दांव पेच दिखाएंगी। दंगल आयोजन समिति के द्वारा इस बार आने वाले पहलवानों के नाम की घोषणा कर दी गई है।
आगामी 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले देवा मेला के दौरान 23 से 25 अक्टूबर तक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। देवा मेला प्रदर्शनी समिति के सदस्य व दंगल प्रतियोगिता के सचिव चौधरी मो. अशीरउददीन अशरफ 'अश्शू' ने बताया कि साबिर पहलवान त्रिलोकपुर के संचालन में दंगल का आयोजन होगा। जिसमें इस बार जोगिंदर पहलवान राजस्थान, अशोक पहलवान दिल्ली, अरविन्द पहलवान बनारस, आशीष पहलवान मेरठ, हरी पहलवान हरियाणा, रोहित पहलवान हिमाचल प्रदेश, हिमांशु पहलवान गाजियाबाद, शौकत पहलवान जम्मू कश्मीर, अकबर पहलवान बुलंदशहर, बाबा केशवदास अयोध्या, सूरज पहलवान चित्रकूट, भगत पहलवान उत्तराखंड, कुलदीप पहलवान मध्यप्रदेश, शेरे पंजाब पहलवान पंजाब, जल्लाद पहलवान कुरुक्षेत्र और लकी थापा पहलवान नेपाल अपनी टीम के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा महिला पहलवान पूनम हरियाणा और अंशू पहलवान मेरठ के अलावा अन्य महिला पहलवान भी आ रही हैं। मेला परिसर में अखाड़ा तैयार किया जा रहा है।
18 से 27 की मध्य रात्रि तक होगा रूट डायवर्जन
दो दिन बाद शुरू हो रहे देवा मेला को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने 18 अक्तूबर की दोहपर से 27 अक्तूबर की मध्य रात्रि तक यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया है। इस बीच कोई वाहन मेले के अंदर से होकर नहीं गुजर सकेंगे। पुलिस प्रशासन के अनुसार देवा के मामा नहर पुलिया से वीआईपी रोड होकर मजार शरीफ एवं पंडाल में जाने के उपरान्त पशु चिकित्सालय से कुसुम्भा रोड नहर पुलिया क्रास करके लखनऊ जाने वाले वाहन मामा नहर पुलिया व माती रोड होते हुये वापस जाएंगे।
इसी प्रकार बाराबंकी जाने वाले वाहन उपरोक्त पुलिया क्रास कर मलूकपुर होते हुये वापस जा सकेंगे। बाराबंकी से फतेहपुर जाने वाले बड़े वाहन जहांगीराबाद चौराहे से दाहिने मुड़कर सूतमिल के सामने से होकर जहांगीराबाद तथा जहांगीराबाद से टेरा सद्दीपुर, सिहाली चौराहा होते हुये फतेहपुर जाएंगे और इसी रास्ते से वापस भी आएंगे। कुर्सी से बाराबंकी जाने वाले हल्के वाहन खेवली से ग्वारी होते हुये बाराबंकी आयेंगे। जबकि कुर्सी से बाराबंकी जाने वाले भारी वाहन किसान पथ होते हुए बाराबंकी आएंगे। फतेहपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन फतेहपुर रेलवे क्राॅसिंग से पहले कुर्सी मार्ग पर पहुंचकर कुर्सी होते हुये लखनऊ जायेगें या फतेहपुर से रामनगर बाराबंकी होते हुये लखनऊ जा सकेंगे।
इसी तरह लखनऊ से फतेहपुर जाने वाले वाहन कुर्सी होते हुये फतेहपुर जाएंगे या लखनऊ से बाराबंकी रामनगर होते हुए फतेहपुर पहुंचेंगे। मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। सभी प्रकार के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल तक निर्धारित मार्ग से ही जाएंगे। वहीं विशेष एवं आकस्मिक सेवाओं वाले वाहन जैसे दुग्ध वाहन, एंबुलेंस आदि कुर्सी रोड तिराहा होते हुये लखनऊ की तरफ और कुर्सी रोड नहर पुलिया से बायें मुड़कर नहर की पटरी पर होते हुये मामापुर नहर पुलिया से बाराबंकी की और जाएंगे। इसी प्रकार नहर की बायी पटरी मार्ग से वापस फतेहपुर की तरफ जायेंगे।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: अपार आईडी में कैद होगा स्कूली बच्चों का पूरा रिकॉर्ड, आधार की तरह 12 अंकों की होगी यूनीक ID