Kanpur: 5 किलो के ट्यूमर से गर्भ में बच्चे का नहीं हो पा रहा था विकास...डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बाहर निकाला, बचाई मां-बच्चे की जान
कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉक्टरों ने गर्भवती महिला की बच्चेदानी से पांच किलो का ट्यूमर निकाला। ट्यमूर की वजह से गर्भ में बच्चे के दिमाग व शरीर में रक्त संचार ठीक तरह से नहीं हो पा रहा था, जिसकी वजह से उसके विकास में बाधा आ रही थी।
कन्नौज के इंदरगढ़ निवासी 27 वर्षीय महिला आठ माह की गर्भवती है। कई दिनों से तकलीफ होने पर परिजन 10 दिन पहले उसे स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग लेकर आए। यहां पर वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नीना गुप्ता ने अपने अधीन मरीज को भर्ती किया और जांचें कराने के बाद टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन की तैयारी की।
प्रो. नीना गुप्ता ने बताया कि गर्भवती के बच्चेदानी के निचले हिस्से की तरफ बड़ा ट्यूमर था और वह आठ माह की गर्भवती भी थी। ऐसे में दोनों की जान बचाना काफी चुनौती का काम था। डॉ.दिव्या गुप्ता, डॉ.फातिमा अस्मानी, एनेस्थिसिया से डॉ. शिवानी व डॉ. करन के साथ मिलकर करीब करीब सवा घंटे महिला का ऑपरेशन किया और न सिर्फ बच्चे को सुरक्षित निकाला गया, बल्कि महिला की बच्चेदानी भी सुरक्षित बचा ली गई। साथ ही पांच किलो का बड़ा ट्यमूर भी निकाला गया। इस ट्यूमर की वजह से बच्चे का विकास नहीं हो पा रहा था। देर होने पर जच्चा-बच्चा को काफी दिक्कत हो सकती थी।