शाहजहांपुर: काम पर जा रहे दो मजदूरों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, एक की मौत

शाहजहांपुर: काम पर जा रहे दो मजदूरों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, एक की मौत

शाहजहांपुर,अमृत विचार। फतेहपुर चुंगी के निकट ईट भट्टे पर दो मजदूर काम करते थे। दोनों मजदूर भट्टा स्वामी की भैंस लेकर उसके घर जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दोनों मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे दोनों मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को मेडिकल कालेज भेज दिया गया। इलाज के दौरान एक मजदूर को मौत हो गयी। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गया।
 
रोजा थाना क्षेत्र के गांव पड़रा सिकन्दरपुर निवासी 26 वर्षीय सुरजीत रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में स्थित शम्मी खां के ईट भट्टे पर मजदूरी कई माह से करता था। भट्टा मालिक की भैंसे भट्टे पर थीं। सुरजीत व रामवीर निवासी बल्लिया थाना रोजा रविवार को दिन में साढ़े चार बजे भट्टा मालिक के घर पुत्तूलाल चौराहे पर भैंस लेकर जा रहे थे। रास्ते में फतेहपुर चुंगी के निकट तीव्रगति से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने दोनों मजदूरों व भैंस को टक्कर मार दी, जिससे दोनों मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धमेंद्र कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। इधर भट्टा मालिक का बेटा आगाज खां भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने दोनों घायल मजदूर को मेडिकल कालेज भेज दिया। घायल सुरजीत की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल रामवीर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।